नई दिल्ली – चीन में कोरोना ने एक बार फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया है। आतंक ऐसा है कि शहरों में सन्नाटा पसरा हुआ है। हर तरफ दहशत का माहौल है।हालात इतने गंभीर हैं कि अस्पतालों के सभी बेड भरे हैं। दवाएं नहीं हैं, जहां हैं भी वहां लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। बीजिंग में श्मशानों में 24 घंटे अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग 2000 तक पहुंच गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन में कोरोना केस दिनों नहीं, बल्कि घंटों में दोगुने हो रहे हैं। अमेरिकी साइंटिस्ट और महामारी विशेषज्ञ ने कोरोना पर बड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि 90 दिन में चीन की 60% आबादी और दुनिया के 10% लोग कोरोना से संक्रमित होंगे। करीब 10 लाख मौतों की आशंका है। जानकारी के अनुसार अस्पताल की मोर्चरी में शवों का ढेर लगा देखने को मिला है। एक साथ करीब बीस शव जमीन पर दिखाई दिए, तो वहीं मॉर्चरी फुल हो गई तो शवों को अस्पताल के कॉरिडोर में शिफ्ट किया गया। इसी तरह फ्यूनरल होम्स में शवों को डिस्पोज करने के लिए काफी वक्त लग रहा है।