चोरों के आगे पुलिस बेबस, पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम पूरी तरह हुआ फेल
जालंधर, महेश रहेजा: जालंधर वेस्ट में रोजाना कोई ना कोई चोरी की वारदात होती रहती है । ऐसा लगता है की पुलिस चोरों के आगे बेबस होती जा रही है और ना ही कोई कार्रवाई कर पा रही है।
ऐसा ही एक मामला बस्ती बावा खेल एरिया में देखने को मिला। 26 अक्टूबर 2021 सुबह 1:00 बजे घर के बाहर खड़ी इनोवा कार चोरी कर ली गई ।
थाना बस्ती बावा खेल में कंप्लेंट देने के बावजूद पुलिस प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा, इतना ही नहीं थाना प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों मौका देखने भी नहीं आए। शिकायत दर्ज करने वाली व्यक्ति ने कितनी बार एस एच ओ गगनदीप सीखो और एसीपी वेस्ट को फोन किया पर सुनवाई करने की बजाय उनके द्वारा फोन ही काट दिया गया। ऐसा लग रहा है कि पुलिस प्रशासन या तो काम नहीं करना चाहता या फिर चोरों के आगे बेबस बन कर बैठ गया है अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब जालंधर शहर यूपी बन जाएगा।