क्राइस्ट द किंग कॉन्वेंट स्कूल दीनानगर में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे
ब्यूरो, दीनानगर:
क्राइस्ट द किंग कॉन्वेंट स्कूल दीनानगर में क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रिंसिपल सिस्टर शीला डीसिल्वा ने की। पवित्र त्योहार के मौके पर विशेष रुप से डायरेक्टर जोहन जार्ज ने शिरकत की।
उन्होंने क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि ईश्वर स्वयं पापी मनुष्यों के लिए इंसान बनकर इस धरती पर रहने के लिए आए। ईश्वर को धरती पर आने की आवश्यकता इस लिए पड़ी, क्योंकि ईश्वर ने हमें अपना प्रतिरूप बनाया और वे हमें बेहद प्रेम करते है। लेकिन मानव ने उस प्रतिरूप को अपने स्वार्व, घमंड और आज्ञाभिंग द्वारा ्पाप से धूतमल कर दिया। ईश्वर और मानव के बीच दरार पड़ गई और उस दरार को भरने के लिए वे स्वयं मानव रूप लेकर हमारे बीच रहने आ गए।
उन्होंने कहा कि यीशु के जन्म से नए युग का प्रारंभ हुआ है। उन्होंने संसार में प्रेम, उदारता, दया और क्षमा की नई क्रांति लेकर आए है। उन्होंने लोगों को नई आज्ञा दी है कि इंसान एक दूसरे से प्यार करें। जिस प्रकार उन्होंने लोगों को प्यार किया है, उसी प्रकार इंसान भी एक दूसरे को प्यार करें। उन्होने जब जरुरतमंद लोगों को देखा तो उन पर तरस आया और उन्होंने उदारता दिखाई, क्योंकि वे बिना चरवाहे की भेड़ो की तरह थके मांदे पड़े हुए थे। उन्होंने दया दिखाकर अंधों को दृष्टि, बहरों को कान और गुंगो को वाणी दी। उन्होंने क्षमा कर क्षमा की क्रांति लाए। ईसा ने कहा पिता इन्हें क्षमा कर क्योंकि ये नहीं जानते कि क्या कर रहे है। इस तरह उन्होंने एक नए युग की शुरुआत की, जो अच्छाई और सच्चाई का युग।