Friday, March 24, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

सीएम मर्यादा में रहकर विपक्ष पर लगाए आरोप …सतपाल रायजादा

सीएम मर्यादा में रहकर विपक्ष पर लगाए आरोप -सतपाल रायजादा
👉हार सामने देख वोखला गए हैं भाजपई – कालिया
👉अव तक की सवसे निकम्मी सरकार सावित हुई भाजपा की – कुलदीप

अग्रवाल, ऊना:
ऊना सदर विधायक सतपाल सिंह रायजादा , पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार , पूर्व विधायक राकेश कालिया ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत राणा ने एक संयुक्त मीडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते कहा कि यह सरकार अब तक की सबसे निकम्मी सरकार साबित हुई है। प्रदेश में माफिया का बोलबाला है मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक अपनी मर्यादा को भूल गए हैं ,हार को सामने देखकर बौखलाहट में बस संसदीय भाषा का प्रयोग सरेआम करने लग पड़े हैं जो कि इस देवभूमि हिमाचल को शोभा नहीं देता है ।उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी भाषा शैली पर लगाम लगाने की बात कही है ।उन्होंने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार रिटायर्ड टायर्ड आदि मुद्दों को लेकर सत्ता में काबिज हुई थी परंतु दुख की बात है कि मुख्यमंत्री के अपने कार्यालय में रिटायर्ड अधिकारी को बिठा दिया गया है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में नौकरियों जैसे विषय में सरेआम भ्रष्टाचार हो रहा है ,आउटसोर्सिंग पर पूरे प्रदेश में भाई भतीजावाद किया जा रहा है। प्रदेश में ट्रांसफर उद्योग पूरा पनप रहा है , इस सरकार में विकास के नाम पर लोगों को मात्र झुनझुना ही दिया गया है जो कांग्रेस के सरकार में विकास कार्यों की डीपीआर तैयार हुई थी को इस सरकार ने अपने नाम करवा लोगों को बेवकूफ बनाने का काम छेड़ा हुआ है ।कहा कि हिमाचल के लोग भली-भांति जानते हैं कि सही विकास किस सरकार ने करवाया है। इन सब नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर भाजपाइयों द्वारा अनाप-शनाप बयानबाजी पर संज्ञान लेते कहा कि भाजपाई मर्यादा में रहकर बात करें तो अच्छा रहेगा कहां की ऊना जिला की विकास की बात ले ले या पूरे प्रदेश की बात ले ले विकास किस सरकार ने कराया है यह भी पता चल जायेगा,चुनाव की घोषणा होने दो । कहा कि भाजपाइयों द्वारा जो अनाप-शनाप व अनर्गल बयानबाजी की गई है इससे प्रदेश कलंकित हुआ है ।प्रदेश की एक छवि जो देवभूमि की बनी हुई है वह शर्मसार पूरे देश में हुई है ॥कहां की भाजपाई मर्यादा में रहकर बयानबाजी करें अन्यथा आम चुनावों में प्रदेश की जनता उनकी जमानत तक जब्त कराने में देर नहीं लगाएगी क्योंकि प्रदेश के लोग भी अमर्यादित भाषा को पसंद नहीं करते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: