Friday, March 24, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

कांग्रेस पूरे प्रदेश में एकजुट हो भाजपा को उखाड़ फैकेगें — रानी प्रतिभा वीरभद्र सिंह

कांग्रेस पूरे प्रदेश में एकजुट हो भाजपा को उखाड़ फैकेगें– रानी प्रतिभा वीरभद्र सिंह
👉जोशीले भाषण से कार्यकर्ताओं में भरा जोश
👉मंच से सतपाल रायजादा की थपथपाई पीठ

अग्रवाल, ऊना:
प्रदेश काग्रेंस की अध्यक्षा रानी प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने रविवार को काग्रेंस की जनसभा में चुनावी हुंकार भरते मंच से कहा कि पूरे प्रदेश में काग्रेंस एकजुट होकर भाजपा को सता से उखाड़ फैकेगी । अपने जोशीले अंदाज में वोलते उनहोंने कार्यकर्ताओं में खूव जोश भरा ।उनहोंने खचाखच भरे जनसभा स्थल में मंच से वोलते कहा कि भाजपा कभी भी प्रदेश के लोगों की हितों की रक्षा नहीं कर सकती है ।कहा कि पूरे प्रदेश के दोरे दोरान हर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की यही वात होती है कि घरकी किचन चलाना वहुत मुश्किल कर दिया है ईस सरकार ने ।उनहोंने कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव दौरान ईनके प्रधानमंत्री ने लंवी चोड़ी घोषणाओं को कर पुरा जोर लगा दिया कि जैसे तैसे मंडी को जीत लिया जाए ।पंरतु मंडी लोकसभा के तहत पडते हलके के लोगों ने सच का साथ देकर ईन लोगों को आईना दिखा दिया कि प्रदेश के लोगा किसी वहकावे में नहीं आने वाले । जनसभा स्थल में उमड़ी भीड़ को संवोधित करते उनहोंने कहा कि ईस सरकार ने हर वर्ग की कमर तौड कर रख दी है ।प्रतयेक वर्ग ईस सरकार की नीतियों से परेशान हो चुका है ।कहा कि प्रदेश में चहुं और माफिया दनदना रहा है , करोड़ो रूपये का करजा प्रदेश के उपर हो गया है पंरतु दुख की वात है ईनके मुख्यमंत्री अपने ही प्रधानमंत्री से कुछ भी मांगने से हिचकिचाहट करतें हैं । चुनावी समर को देख लगातार केंद्रीय नेताओं के दोरे कराए जा रहें हैं ।पंरतु ईनको यह नहीं मालूम कि प्रदेश की जनता पड़ी लिखी ओर समजदार है और किसी भी वहकावे में आने वाली नही
।लोग जानते हैं कि प्रदेश का एकसमान विकास सिर्फ और सिर्फ काग्रेंस ही करा सकती है ।
महिलाओं को समान अगर किसी ने दिया है तो वो सिर्फ काग्रेंस ही है , जिसने राष्ट्रपति , लोकसभा अध्यक्ष तक के महतवपूर्ण पदों पर महिलाओं को आसीन किया ।अपनी नियुक्ति पर भी उनहोंने सोनिया गाधी का धन्यवाद वयकत करते कहा कि जो जिम्मेदारी दी गई है का वखूवी निर्वाहन कर काग्रेंस को सता में लाया जाएगा ।उनहोंने काग्रेंस के लोगों से आहवान करते कहा कि वह घर घर जाकर लोगों को काग्रेंस के प्रति वोट डालने को प्रेरित करे व सरकार की नाकामियों को जनता के वीच लेकर जाए ।उनहोंने मंच से विधायक सतपाल रायजादा की ईस जनसभा के लिए पीठ भी थपथपाई ।ईस अवसर पर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र राणा , ईंटक अध्यक्ष हरदीप वावा , जिला प्रधान रणजीत राणा ,पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार , पूर्व विधायक राकेश कालिया ,गणेश दत्त भरवाल,देवेन्द्र भुट्टो , सहित अन्य काग्रेंस नेता मौजूद रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: