नई दिल्ली- केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान संगठनों का भारत बंद अभियान सोमवार को सुबह 6 बजे से चल रहा है। बता दें कि करीब 40 संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चे ने सोमवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में जगह-जगह धरने और प्रदर्शन का ऐलान किया था। वहीं किसानों के भारत बंद के दौरान दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसान की हार्ट अटैक होने से जान गई है। फिलहाल मौत का असली कारण पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएगी। धरने में रहे किसान अपने साथी की मौत को लेकर काफी रोष है।