Wednesday, October 1, 2025

डेंटल क्लिनिक और होम हार्डवेयर सेंटर का भव्य उद्घाटन 29 सितंबर को

डेंटल क्लिनिक और होम हार्डवेयर सेंटर का भव्य उद्घाटन 29 सितंबर को

शिमला(विवेक अग्रवाल):
प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी बलदेव, जिन्होंने डेंटाेस्ट क्लिनिक – डेंटल और एस्थेटिक्स केयर और हिमाचल ग्लास एंड हार्डवेयर्स की स्थापना की है, ने सभी नागरिकों और क्षेत्रीय लोगों को उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

बलदेव ने बताया कि उद्घाटन समारोह सोमवार, 29 सितंबर 2025, को हिम एन्क्लेव, लालसिंघी, ऊना, में दोपहर 12:30 बजे होगा।

उन्होंने कहा, “हमारे डेंटाेस्ट क्लिनिक में अत्याधुनिक डेंटल और एस्थेटिक केयर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, वहीं हिमाचल ग्लास और हार्डवेयर्स में टाइल्स, हार्डवेयर, किचन, वार्डरोब और मार्बल जैसी घरेलू जरूरतों का पूरा संग्रह मौजूद रहेगा। हम चाहते हैं कि लोग हमारे नए सेंटर का हिस्सा बनें और इस नए आरंभ का अनुभव साझा करें।”

बलदेव ने यह भी कहा कि यह उद्घाटन क्षेत्रवासियों के लिए न केवल बेहतर सेवाओं का अवसर लाएगा, बल्कि सुंदर मुस्कान और खूबसूरत घरों की दिशा में भी योगदान देगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर इसे और भी खास बनाएं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles