जालन्धर 2 मई 2021(देव राज) : पंजाब सरकार की ओर से कोरोना प्रकोप के चलते शनिवार व रविवार का लॉक डाउन व रोजाना नाइट कर्फ़्यू किया हुआ है। जिसके चलते आम जनता पर कानून तोड़ने पर सख्त एक्शन लेकर कारवाही की जाती है। लेकिंन आज कांग्रेस के नुमाइंदो व नेताओ की ओर से पंजाब सरकार के आदेशों व नियमों की धज्जियां उड़ाते व प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए लॉक डाउन में दोआबा चौक से सोढल चौक तक कि सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। कॉन्सलर अवतार सिह , कॉन्सलर दीपक शारदा, कॉन्सलर दीपक कालिया , कॉन्सलर पति माइक खोसला व विधायक बावा अवतार हेनरी के पीए रमणित ने उद्घाटन किया।
इस दौरान जब लॉक डाउन का उल्लंघन कर उद्घाटन करने सम्बधी पूछा तो वह सफाई पेश करते हुए कहने लगे कि जनता के हित के लिए, उन्हे आ रही दिक़्क़तों को दूर करने के लिए सिर्फ देखरेख में सिर्फ काम शुरू करवा रहे है। हालांकि सड़क का उद्धाटन नामधारी संत ने किया व वहा 30 से ऊपर लोग थे। यह भी सामने आया है कि कानून तोड़ने में सबसे ज्यादा वीआईपी और राजनीतिक सत्ता धारी पार्टियों के नेता लोग आगे हैं। पुलिस प्रशासन सत्ता धारी नेताओं के दबाब में कार्य कर रहे हैं, वो आम जनता पर तो कार्यवाही कर सकते हैं पर रसूखदार व सत्ता पक्ष के लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकते।