Wednesday, March 29, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

दोपहिया वाहनों चालकों की आकस्मिक मौत पर चिंता जाहिर की गई

दोपहिया वाहनों चालकों की आकस्मिक मौत पर चिंता जाहिर की गई
  • रोड सेफटी क्लब की बैठक में उठे यातायात व ट्रैफिक संबधी मुददे
  • थाना प्रभारी ने सभी अपार्टमेंट बिल्डर से सीसीटीवी लगाने का किया आग्रह
  • बाजार में बेतरतीब पार्किंग से आ रही लोगों को दिक्कतें
  • बिना नंबर प्लेट के वाहनों को किया जाएगा जब्त- दयाराम   ठाकुर
बददी, 28 अगस्त, सचिन बैंसल:
रोड सेफ्टी क्लब बददी की बैठक संस्था के प्रधान सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें थाना प्रभारी बददी दयाराम ठाकुर विशेष रुप से उपस्थित हुए। बैठक में थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बढ़ रहे वाहन हादसों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया था उसी की तर्ज पर एक अभियान रोड सेफ्टी क्लब  मंडल और जिला स्तर पर चलाएगा ऐसी सरकार की अपेक्षा है। उन्होंने रोड सेफटी क्लब अध्यक्ष से आग्रह किया कि क्लब में बददी बरोटीवाला झाडमाजरी और मानपुरा की तमाम छोटी बडी ट्रांसपोर्ट यूनियनों को भी शामिल किया जाए ताकि सब ट्रैफिक सुधार अभियान में शामिल हो सके।  इसके अलावा बैठक में चिंता जाहिर की गई कि  हेलमेट ना पहनने से बददी बरोटीवाला झाडमाजरी व मानपुरा में बहुत सारे युवा दोपहिया वाहन चालक पर मौत का शिकार हो रहे हैं और अधिकांश में तेज रफतारी व हेल्मेट न पहनना होता है। कई युवा तो अपने घरों के एकमात्र चिराग होते है और उनका परिवार पीछे से कहीं का नहीं रहता। युवाओं की मौत पर चिंता जाहिर की गई इस पर रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि हम इसको लेकर मुहिम चलाएंगे और युवाओं को लेकर जागरूक करेंगे। बददी बाजार में बेतरतीब वाहनों की पार्किंग करने पर भी चिंता जाहिर की गई और थाना प्रभारी ने साफ कहा कि लोग सडक़ किनारे किनारे वाहन पार्क कर के बाजार में खरीदारी करने चले जाते हैं जबकि उनको अपनी गाड़ी पार्किंग एरिया में ही लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बददी बाजार में सडक़ पर मार्किंग होगी और लोक निर्माण विभाग से मिलकर यह काम पूरा किया जाएगा।  हरिओम योगा सोसायटी के चेयरमैन डॉ श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जो भी युवा बिना हेलमेट के सडक़ पर उतरता है उसका चालान किया जाए और उनका वाहन जब्त कर तब तब रिलीज न किया जाए जब तक उसके उनके मां-बाप संबधित थाने में न आए क्योंकि हादसे के बाद रोने के अलावा कुछ नहीं बचता। इसके जवाब में पुलिस ने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को भारी चालान किया जा रहा है लेकिन वह जुर्माना ही नहीं भर रहे। उन्होंने कहा कि हमने योजना बनाई है कि 1 दिन बददी को पूरी तरह सील करके दो पहिया वाहनों की जांच होगी जिसमें बिना नंबर प्लेट के वाहनों को जब्त किया जाएगा और जिसके पेपर पूरे नहीं होंगे उसको थाने में खड़ा किया जाएगा। इसके बाद थाना प्रभारी ने चक्कां रोड पर लगने वाले जाम की समीक्षा की और नगरपालिका से आग्रह किया कि वह अवैध कब्जों को हटाए।  इसके बाद चिंतन कुमार ने बददी और शीतलपुर में ट्रकों को सडक़ किनारे खडा करने का मुददा उठाया तो थाना प्रभारी ने संबंधित ट्रांसपोर्ट सोसाईटी से आग्रह किया गया कि प्रशासन ने सनसिटी रोड पर जो पार्किंग बनाई है वहीं खड़ा किया जाए वरना वाहनों के चालान किए जाएंगे। थाना प्रभारी ने कहा कि चोरियों के मद्देनजर सभी कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने जरूरी है उसके लिए उन्होंने सभी ग्राम पंचायत प्रधान, वार्ड पंचों और पार्षदों से आग्रह किया कि अपने अपने मोहल्ले में चुनावों के दृष्टिगत वह कैमरे लगवाने में अपना योगदान दें और लोगों को भी प्रेरित करें। सभी लाइसेंसधारी थाने में हथियार जमा करवाएं क्योंकि चुनाव जो है वह किसी भी समय हो सकते हैं और उसे पहले यह करवाना बहुत जरूरी है। बैठक में इस बात पर भी चिंता जाहिर की गई कुछ बिल्डर नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं ना सीसीटीवी लगाते हैं और ना ही किरायेदारों का पंजीकरण करवाते हैं जिस पर कार्रवाई करने की बात की गई । आर्य समाज के सचिव हर्ष आर्य ने रैश ड्राईविंग करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की । फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर ने औद्योगिक क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने का आग्रह किया। भारतीय मजदूर संघ के सह- सचिव हरबंस राणा ने सब्जी मंडी बददी  में पार्किंग स्थल सुनिश्चित करने का आग्रह किया क्योंकि इससे बाईपास रोड पर हमेशा खतरों का अंदेशा बना रहता है। डॉ श्रीकांत शर्मा ने बाजार के सभी दुकानदारों से आग्रह किया कि वह अपना सामान नाली से 3 फुट पीछे ही रखें उसके कारण जाम की स्थिति बनती है। रोड सेफ्टी क्लब के कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने कहा कि रिक्शा चालकों के पास जब लोग पैसे देते हैं तो खुले पैसे ना होने की वजह से काफी समय लगता है इसलिए प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि हर ऑटो रिक्शा पर बारकोड सुनिश्चित हो। बैठक में ओमेक्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक कुमार कपिलअग्रवाल ट्रैफिक विंग से मेवा सिंह, रोड सेफ्टी से चिंतन कुमार चौधरी,  राजीव कुमार, संदीप कुमार, सरवन सिंह, डा श्रीकांत, राजेंद्र चौधरी, अंकुश ठाकुर, वीरेंद्र कुमार, हरबंस राणा, हर्ष कुमार, फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: