दोपहर 3 बजे तक पंजाब में कुल 44% मतदान । 65% मतदान होने की हैं सम्भावना ।
जालंधर , शैली: पंजाब में 117 सीटों पर कुल 1304 उम्मीदार चुनाव लड़ रहे है । जिसमें मतदाताओं की गिनती 2 करोड़ 12 लाख 75000 हजार हैं और कुल बूथ 24,689 स्थापित किये गए । दोपहर 3 बजे तक कुल मतदाताओं में से 44% मतदान हुई हैं । शाम तक 65%-70% मतदान होने की सम्भावना हैं । जालंधर के डीसी ने अपनी पत्नी के साथ मतदान कर लोगों को मतदान करने की अपील की। साथ ही पहली बार मतदान कर रहे युवाओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर प्रोत्साहित किया।