डा. सोनू शर्मा ने किया दसवीं के परिणाम में मेरिट हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित
बच्चों को अच्छी शिक्षा हासिल करनी चाहिए ताकि पढ़ लिखकर वह अच्छे अधिकारी बने और देश की सेवा करें- डा सोनू शर्मा

प्रथम न्यूज़ ब्यूरो, दीनानगर: गोबिंद पब्लिक स्कूल दीनानगर में साल 2021-22 सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परिणाम में अच्छे अंक लेकर पास होने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए स्कूल चेयरमैन महिंदर सिंह संधू, प्रिं. सोनिका शर्मा और स्कूल के मैनेजर परमिंदर सिंह संधू (सोनी) की अध्यक्षता में समारोह करवाया गया। जिसमें बतौर मुख्य मेहमान ब्राहम्ण सभा यूथ विंग के पंजाब प्रधान और लोक सेवा समिति के प्रधान डा. सोनू शर्मा शामिल हुए। इस मौके पर मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को मुख्य मेहमान और स्कूल प्रबंधकों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
डा. सोनू शर्मा ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा हासिल करनी चाहिए ताकि पढ़ लिखकर वह अच्छे अधिकारी बने और देश की सेवा करें। जिससे बच्चों के माता पिता, अध्यापकों और देश का नाम रोशन हो सके। प्रिंसिपल सोनिका शर्मा ने आए हुए मुख्य मेहमान का आभार जताया और बच्चों को बधाई दी। जबकि उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। स्कूल प्रबंधक कमेटी ने मुख्य मेहमान डा. सोनू शर्मा को यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजपाल तेतरिया, अध्यापक ज्योति चिब, जीवन ज्योति, शरणजीत कौर, मनजिंदर, मीनाक्षी डोगरा, नेहा, पीटी टीचर चरणजीत घुम्मण के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।