Monday, March 27, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

गग्रेट की जनता ने ईस वार पुनः कमल ही खिलाने का मन वना लिया

गग्रेट की जनता ने ईस वार पुनः कमल ही खिलाने का मन वना लिया

👉जो घर आए से न मिले न चायपान पूछे को नकार देगी गग्रेट की जनता

अग्रवाल, गग्रेट:

गगरेट की जनता ने इस बार पुनः अपने विधानसभा क्षेत्र में कमल के फूल को खिलाने का मन बना लिया है , गग्रेट की जनता प्रबुद्ध जनता के रूप में गिनी जाती है यहां के लोग मेहनती ईमानदार और स्वाभिमानी है ।समाचार की टीम ने जब गगरेट की जनता की चुनावों को लेकर नब्ज टटोलने चाही तो जनता ने एक स्वर में कहा कि जो घर आए को ना चाय पान ना पूछे ना मिले उसको वोट देने का कोई फायदा नहीं है। जो गग्रेट की जनता के सुख दुख में पिछले 5 साल सेवक की तरह डटे रहे उसको ही हम वोट देंगे। यह गगरेट की जनता ने विभिन्न स्थानों में विशेष वार्तालाप में बोलते हुए कहीं ।गग्रेट की जनता का कहना है कि अब राष्ट्रभक्त राकेश कालिया भी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह भाजपा में शामिल हो गए हैं तो उनके आने से पार्टी को और मजबूती मिली है। वो रात दिन पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और राजेश ठाकुर की जीत पक्की मानी जा रही है । गग्रेट की जनता ने बताया कि जो दुसरी पार्टी का प्रत्याशी वोट मांग रहा है उसको गगरेट के युवाओं पर ही विश्वास नहीं है तो उस को वोट देने का क्या फायदा ? उनका कहना है कि इस प्रत्याशी ने अपने दफ्तर में सारा स्टाफ दिल्ली महाराष्ट्र मुंबई का बुलाया हुआ है। उसको गगरेट के युवाओं के कार्यशैली उनकी पढ़ाई-लिखाई पर कोई यकीन ही नहीं है तो ऐसे कैंडिडेट को वोट डालने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सोच कर ही अपने मत का प्रयोग करेंगे। कहा कि गग्रेट की जनता बिकाऊ नहीं है वह किसी भी प्रवोलन नहीं आएगी सोच कर ही अपने मत का प्रयोग करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: