Saturday, April 1, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

गठिया ब सबंधित रोगों का निशुल्क मेडिकल कैंप 10 अप्रैल को जिला के मकरैड़ में लगेगा

गठिया ब सबंधित रोगों का निशुल्क मेडिकल कैंप 10 अप्रैल को जिला के मकरैड़ में लगेगा

विशेषज्ञ डॉक्टर विकास शर्मा देंगे अपनी निशुल्क सेवाएं

अग्रवाल , ऊना: श्री लक्ष्मेश्वर शिव महादेव मंदिर समिति ऊना द्वारा गठिया व सबंधित रोगों का निशुल्क मेडिकल कैंप जिला के मकरैड़ स्थित राजा बाबा भृतहरि नाथ जी के परिसर में 10 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है । इस कैंप में जाने-माने रियोमैटोलोजी विशेषज्ञ डॉक्टर विकास शर्मा आईजीएमसी शिमला से पधार रहे हैं ।डॉक्टर विकास शर्मा ने पीजीआई चंडीगढ़ से इस विभाग में शिक्षा ग्रहण की है ।आज अपने क्षेत्र में उनका नाम किसी प्रशंसा का मोहताज नहीं है ।इस दिन गठिया व हड्डियों से संबंधित रोगों जैसे पैरों का टेढ़ापन, घुटनों, जोड़ों का दर्द कुल्ले एवं कमर का दर्द आदि के मरीजों का निशुल्क इलाज करेंगे ।कैंप में मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी ।समिति के प्रवक्ता एस डी शर्मा ने जानकारी देते बताया कि जिला के दूरदराज के क्षेत्रों में वसे लोगों की सुविधा हेतु यह कैंप 10 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे से शुरू होगा और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चलेगा ।यह कैंप श्री लक्ष्मेश्वर शिव महादेव मंदिर समिति के पूर्व मुख्य संरक्षक शिव सेवक स्वर्गीय एल .डी . सिंगला जी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है ।प्रवक्ता ने समस्त लोगों से अपील की है कि वह इस कैंप में बढ़-चढ़कर भाग ले और इसका फायदा उठाएं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: