हल्के में गरीब आदमी दुर्दशा ओर बेबसी के लिये भाजपा के विधायक जिम्मेवार: बावा हरदीप सिंह
नालागढ़ 6 अक्टूबर(गुरजीत सिंह): कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा ने ग्राम पंचायत दभोटा, भाटियां, धुंधली, बैरछा, सनेड़, सल्लेवाल, राजपुरा, रंगुवाल, बेला, थांथेवाल, गागूवाल, अभिपुर घराट, निक्कूवाल, किरपालपुर, मेहसी प्लासी, डाडी भोला, डाडी हरनाम में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि हल्के में गरीब आदमी दुर्दशा ओर बेबसी के लिये भाजपा के विधायक जिमेवार है। इन नेताओं ने अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिये जनता के हितों को हमेशा नजरअंदाज किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मंहगाई, बेरोजगारी, शिक्षण संस्थानों में स्टाफ की कमी, पेयजल समस्याएं और बेहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विधायक ने कभी प्रयास ही नहीं किये। आज नालागढ़ विकास के मामले में 50 साल पिछे चला गया है। उन्होंने कहा कि लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन कांग्रेस को नालागढ़ में बड़ी जीत की ओर ले जा रहा है।
क्षेत्र में करवाएं गए विकास कार्यों का बखान करते हुए हरदीप बावा ने कहा कि किरपालपुर में इंडोर स्टेडीयम के लिये 4.50 करोड़ की राशि स्वीकृत करवाई लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं हुआ। राजपुरा से कंगनवाल सडक़ का निर्माण 38 लाख में, सल्लेवाल सडक़ निर्माण को 20 लाख, उपरला थांथेवाल से निचला थांथेवाल में सडक़ निर्माण 32 लाख में, सनेड़ गांव से गोलजमाला संपर्क मार्ग का निर्माण 70 लाख में, गागूवाल से गागूवाल घराट संपर्क मार्ग निर्माण पर खर्च हुए 40 लाख, खेड़ा से राजपुरा वाईपास मार्ग के चौड़ीकरण व पक्का करने को 86 लाख मंजूर करवाएं। राजपुरा-दभोटा-भाटियां में सिंचाई ट्यूवबैल का निर्माण करवाया। किरपालपुर के मेसी प्लासी में प्राइमरी स्कूल का दर्जा बढ़ाकर मिडल करवाया। दभोटा ओर राजपुरा स्कूलों के भवन बनवाएं।
बावा ने कहा कि उनका चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है और जनता उनके द्वारा करवाए विकास कार्यों से प्रभावित है। इसी कारण उन्हें हर वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष हुसन ठाकुर ने कहा कि नालागढ़ की जनता ने कांग्रेस को लाने का मन बना लिया है। जनता इस बार इतिहास दोहराने को तैयार है। इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य उजागर चौधरी, गुरबख्श चौहान, दभोटा के प्रधान करणवीर सिंह, उपप्रधान प्रकाश चंद, पूर्व प्रधान हरिओम, जसपाल सिंह, सुरमुख सिंह, छोटू राम, सज्जन सिंह, ज्ञान सिंह, हरबंस सिंह, जगजीत सिंह, नथू राम, शमशेर सिंह, चनन सिंह, लक्ष्मी सैनी, राम सैनी, पूर्व बीडीसी राम सिंह, दविन्द्र सैनी, राजीव सैनी, जसविन्द्र सिंह, मनजीत सिंह, परवीण सैनी, कुलदीप सिंह, सुखी सैनी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।