Friday, March 24, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

हंस राज महिला महाविद्यालय कर रहा बड़े हादसे का इंतजार

  • हंस राज महिला महाविद्यालय के बाहर रोजाना लग रहा थ्री व्हीलर का जाम, कॉलेज प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस ने बनाई दूरी, राहगीर परेशान
  • थ्री व्हीलर वालों ने कॉलेज परिसर के मुख्य गेट के बाहर अपना अड्डा बना रखा है, कोई सिक्योरिटी गार्ड नही, कालेज प्रशासन भी नहीं ले रहा कोई सुध

जालंधर,  शैली अल्बर्ट: वर्कशॉप चौक के पास स्थित हंसराज महिला महाविद्यालय के बाहर रोजाना सुबह एवं दोपहर के समय थ्री व्हीलर का लंबा जाम लग रहा है। हैरत की बात यह है कि महाविद्यालय के प्रबंधक यह सब जानने के बावजूद भी दफ्तरों में बैठे आराम फरमा रहे हैं और सबसे हैरतअंगेज यह बात यह है कि ट्रैफिक पुलिस भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। बता दें कि शहर के व्यस्ततम मार्गो में से एक होने के चलते उक्त मार्ग पर अक्सर भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। महाविद्यालय के समक्ष यह भारी जाम अक्सर सुबह एवं दोपहर को छुट्टी के दौरान अक्सर देखा जा सकता है। कई बार तो थ्री व्हीलर के जमावड़ा के कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती हैं। छुट्टी के समय तो महाविद्यालय के समक्ष 100 मीटर के इर्द-गिर्द ऑटो खड़े हो जाते हैं जिसके चलते सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन चालकों को परेशानी तो होते ही हैं, साथ ही जाम भी लग जाता है। कई बार तो थ्री व्हीलर को रास्ते पर अचानक रोक लेते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं लेकिन इसके बावजूद भी ना तो महाविद्यालय का प्रशासन सचेत है और ना ही ट्रैफिक पुलिस इस ओर ध्यान दे रही है। बता दें कि उक्त मार्ग पर रोजाना हजारों की तादाद में वाहनों का परिवहन होता है लेकिन दोपहर के समय लगने वाले जाम के कारण बड़े वाहन चालकों से लेकर छोटे वाहन चालक खासे परेशान होते हैं। सड़क पर दुर्घटनाओं के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्ती थोड़ी जरूर दिखाई जाती है लेकिन कुछ ही दिनों के बाद हालात फिर से पहले जैसे हो जाते हैं।
महाविद्यालय प्रबंधन को नहीं सड़क पर लगने वाले जाम की चिंता-
यह बात देखने में सामने आई है कि महाविद्यालय प्रबंधकों को सड़क पर होने वाले जाम की कोई भी चिंता नहीं है। कई बार महाविद्यालय के समक्ष दुर्घटनाओं के बावजूद भी महाविद्यालय महिलाओं एवं राहगीरों की सुरक्षा के लिए कोई भी पहल कदमी देखने को अभी तक नहीं मिली है। कालेज प्रबंधक द्वारा विद्यार्थियो की सुरक्षा के लिए कॉलेज के बाहर कोई सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं किया है। हालांकि महाविद्यालय प्रबंधन ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से महाविद्यालय के समक्ष ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगा सकते हैं। परन्तु कालेज प्रबंधक किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं।

सरकारी गर्ल्स स्कूल नेहरू गार्डन के बाहर भी छुट्टी के समय थ्री व्हीलर का जमावड़ा रहता हैं। जिसके कारण राहगीरों को वहा से गुजरने में खासा मसकत करनी पड़ती हैं। लेकिन वहा पर कभी कोई पुलिस कर्मी की तैनाती नही देखी गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: