Thursday, December 4, 2025

हत्या का मामला:रायपुर रोड पर लड़की की हत्या का मामला, लाश का बनाया आधार कार्ड, 13 दिन बाद भी हत्यारों का पता नहीं

>> हत्या का मामला

13 दिन पहला रायपुर रोड पर लड़की की हत्या का मामला, लाश का बनाया आधार कार्ड

जालंधर, 28 जुलाई (तजेश कुमार दीपक): रायपुर रोड पर बीते दिन 23 साल की एक युवती के कत्ल के 13 दिन बाद पहचान नहीं हो पाई है। शिनाख्त करने की पुलिस की थ्यूरी फेल होती दिखाई दे रही है। पुलिस ने मृतका के फिंगर प्रिंट्स लेकर लाश का आधार कार्ड बनाने के लिए फाॅरेंसिक टीम को भेजा था। फाॅरेंसिक टीम ने पहले से जुटाए गए फिंगर प्रिंट्स और फोटो डेटा से मैच करने की कोशिश की, मगर बात नहीं बनी। लाश का आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया की गई थी।

फाॅरेंसिक टीम और पुलिस भी हैरान है कि लाश का आधार कार्ड बन गया। इससे यह बात साबित हो गयी कि मृतका का पहले कोई आधार कार्ड नहीं बना है। पुलिस का मानना है कि 23 साल तक की उम्र वाली लड़की का आधार कार्ड नहीं बना है, यह कैसे संभव हो सकता हैं। यह भी हो सकता है कि लड़की किसी दूसरे देश की हो या फिर वह किसी धंधे के संपर्क से जुड़ी है।
पुलिस ने मृतक की फोटो अलग-अलग एक्सपर्ट को दिखाई है। उनका मानना है कि यह नेपाल की नागरिक हो सकती है। उधर, डीएसपी सुखपाल सिंह रंधावा का कहना है कि लड़की की शिनाख्त के लिए लगातार कोशिश की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles