हज़रत मियां सनैत वली सैयद साहिब जी का वार्षिक मेला 19 जून को
मेले में शामिल होने के लिए चेयरमैन सुभाष गोरिया को दिया निमंत्रण
धार्मिक मेले भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग :- चेयरमैन सुभाष गोरिया
जालंधर: हज़रत मियां सनैत वली सैयद साहिब जी का 49वां वार्षिक मेला लसुड़ी मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा में साई पपु बाबा जी और साई अशोक बाबा जी के नेतृत्व में 19 जून को मनाया जा रहा है।इस दौरान दरबार के सदस्यों द्वारा चेयरमैन सुभाष गोरिया को मेले में मुख्य अतिथि के रूप में नतमस्तक होने के लिए न्यौता भी दिया गया।चेयरमैन सुभाष गोरिया ने बताया कि सोभाग्य की बात है कि हम पंजाबी सभी धर्मों से संबंधित दिन त्यौहार मिलजुल कर मनाते है।धार्मिक आयोजन हमारे देश की एकता व अखंडता का प्रतीक है।उन्होंने इस दौरान पंजाब की ख़ुशहाली व उत्रति के लिए अरदास करते हुए सभी के मंगल की कामना की।इस अवसर पर दरबार के सेवादार शाह अली,सेवादार मोनु भगत,हर्षित गोरिया,अमित ठाकुर आदि भी मैजूद रहे।


