मितली (उल्टी) होने पर अपनाए ये उपाय शर्तिया होगा लाभ मिलेगा आराम- डॉ राव पी सिंह
उल्टी होने पर निम्न अनुसार अपनाएं ये 8 घरेलू उपाय –
- नीबू के रस में काला नमक और काली मिर्च डालकर पीने से उल्टी आना बंद हो जाती है।
- पेट में गर्मी बढ़ने के कारण भी उल्टी की समस्या होती है। ऐसे में छाछ में भुना हुआ जीरा और सेंधा नमक डालकर पीने से बहुत जल्दी फायदा होता है।
- नीबू को काटकर उस पर चीनी डालकर चूसने से इस समस्या में बहुत लाभ होता है। इससे चूसने से पेट के भीतर अन्न विकार खत्म हो जाता है और उल्टी आना रूक जाता है।
- गर्भवती स्त्री को सुबह शाम हल्के गुनगुने पानी में नीबू का रस देने पर उल्टी में लाभ होगा।
- तुलसी के रस को शहद के साथ मिलाकर पीड़ित को देने पर उल्टियां बंद हो जाती है।
- इसके अलावा नमक और शक्कर के घोल में नीबू डालकर पीने से भी लाभ होता है।
- चने को भूनकर सत्तू बनाकर खाने से भी उल्टी आना बंद होता है।
- इसके अलावा गर्भवती स्त्री के पेट पर पानी की गीली पट्टी रखने से भी उल्टियां आना बंद हो जाता है।
वंदे मातरम ??
स्वस्थ और सबल भारत
सेहत भरी बातें – योग व प्राकृतिक चिकित्सा के लिए सीधे जुड़े नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BYNVIbNMMFV729k4uVeqf4
डॉ राव पी सिंह dnys
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा
लाईफ ओके नेचर केयर एवं योगा सेंटर