Wednesday, March 29, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

जालंधर में होली के दिन शराब पीकर दोस्त ने की दोस्त की कत्ल

जालंधर( पल्लवी) :जालंधर शहर में होली के दिन एक युवक का मर्डर होने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि होली के त्यौहार के दौरान शराब पी रहे युवक आपस में भिड़ गए और इस दौरान एक युवक ने अपने ही साथी पर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने दो लोगों को राऊंडअप कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया। मृतक की पहचान मनोज निवासी बेअंत नगर के रूप में हुई है। थाना 8 के एएसआई मंजीत राम ने कहा कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग पहले आपस में बैठ कर शराब पी रहे थे, लेकिन किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया जिसके कारण मनोज की हत्या कर दी गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: