जालंधर नगर निगम के मेयर वनीत धीर के वार्ड 62 में महीनों से सीवेरज जाम, लोग परेशान, अपने ही वार्ड को कर रहे हैं अनदेखा
–– लोगों ने कहा – नहीं हो रही सुनवाही

जालंधर: नगर निगम के मेयर के वार्ड 62 में महीनों से सीवरेज जाम होने की समस्या से लोग परेशान हैं। इस समस्या के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज जाम होने से घरों से गंदा पानी निकल रहा है और सड़कों पर जमा हो रहा है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है और बीमारियां फैलने का डर स्थानीय निवासियों को सता रही हैं।
इस समस्या के बारे में स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई है और लोगों द्वारा मेयर वनीत धीर को भी अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और न ही नवनियुक्त मेयर व इलाके से जितने के बाद इस और ध्यान दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि वे पिछले 2 महीनों से इस समस्या से जूझ रहे हैं और उनकी परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है। मेयर द्वारा समस्या का हल न करने के कारन लोगों में भारी रोष है।