जालंधर पुलिस कौंसलर सुशील कालिया व उनका बेटा समेत 16 तथाकथित दोषियों को गिरफ्तार करने में नाकाम – केडी भंडारी
- पुलिस कमिश्नर व डीसीपी जगमोहन वरिष्ठ पत्रकारों से बोले नामजद दोषियों का ठिकाना बता दो हम गिरफ्तार कर लेंगे
- अधिकारियों सहित आम आदमी पार्टी पर भी मामला दबाने की जताई जा रही आशंका
जालंधर(शैली अल्बर्ट/ शिव कुमार):
जालंधर के उत्तरी हलके में 60 लाख की ग्रांट से बनने वाले कम्युनिटी हाल की राशि में प्रशासन द्वारा गड़बड़ी सामने आने के बाद कौंसलर सुशील कालिया व उनके बेटे समेत 16 तथाकथित दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज था और सभी दोषियों के एंटीसिपेटरी बेल रद्द होने के बावजूद जालंधर पुलिस दर्शियों को गिरफ्तार करने में नाकाम दिख रही है । जब पत्रकारों ने दोषियों की गिरफ़्तारी न होने का कारन पूछा तो उल्टा पुलिस कमिश्नर व डीसीपी जगमोहन अब पत्रकारों से अपराधियों का ठिकाना बताने को कह रहे है ताकि नामजद दोषियों को पकड़ा जा सके। इससे साफ जाहिर है कि विजिलेंस विभाग सहित प्रशासनिक विभाग के आला अधिकारी अपनी ड्यूटी में कोताही बरतते दिख रहे हैं। ऐसे में अब क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों सहित आम आदमी पार्टी के उच्च नेताओं पर भी मामले को दबाने की आशंका जताई जा रही है।
गौरतलब हो कि पूर्व विधानसभा चुनावों से ठीक पहले जालंधर उत्तरी हलके के विधायक बाबा हेनरी ने अपने पार्षद विक्की कालिया एवं दीपक शारदा के वार्ड में 60 लाख से कम्युनिटी हॉल के निर्माण के लिए विभिन्न 6 सोसायटियों को ग्रांट जारी की गई थी। हालांकि नगर निगम जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जांच के बाद गड़बड़ पाई गई और एफआईआर की गई। परंतु दोषियों को अब तक पकड़ा नहीं गया। जब वरिष्ठ पत्रकारों की ओर से इस संबंधी मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर व डीसीपी जगमोहन से बात की गई तो उन्होंने उल्टा पत्रकारों को तथाकथित दोषियों के बारे में बताने को कह दिया और कहा कि आप पत्रकार हो आप बताएं कि तथाकथित व्यक्ति कहा मौजूद है हम पकड़ लेंगे ।

पुलिस और दोषियों की आपसी सांठगांठ- केडी भंडारी
उधर पूर्व बीजेपी विधायक केडी भंडारी ने कहा कि नामजद दोषियों की एंटीसिपेटरी बेल रद्द होने के बाबजूद जालंधर पुलिस दोषियों को पकड़ने में नाकाम रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जानबूझ कर दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, पुलिस चाहती है कि दोषियों को बेल मिल जाये। उन्होंने कहा कि यह सब मिलीभगत से हो रहा है।
पुलिस नहीं दिखा रही दोषियों को पकड़ने में दिलचस्पी –
पत्रकारों की ओर से जब पुलिस कमिश्नर और डीसीपी जगमोहन से इस मामले संबंधी पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पत्रकार उन्हें बताएं कि वह कहां है ? जालंधर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की बात सुनकर वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि क्या वास्तव में पुलिस प्रशासन का पूरा का पूरा सिस्टम बिगड़ चुकी है ? क्या उनका इंटेलीगेंसी ख़त्म हो चूका है? क्या अब पत्रकार अपराधियों को पकड़ने का सूत्र बनेंगे?
इस संबंध में जब शिकायतकर्ता पूर्व बीजेपी विधायक के डी भंडारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तथाकथित दोषी सरेआम शहर में घूम रहे है पर पुलिस तथाकथित दोषियों को गिरफ्तार नही कर रही है, जबकि दोषियों की एंटीसिपेटरी बेल रद्द हो चुकी है। उन्होंने यह भी दोष लगाया कि पुलिस , आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की मिलीभगत के कारण आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। अगर प्रशासनिक अधिकारी ही मामले को संघीनता से नहीं लेंगे तो फिर आम जनता प्रशासनिक अधिकारियों से इंसाफ के उम्मीद कैसे करेगी ! पूर्व बीजेपी विधायक केडी भंडारी ने मुस्कुराते हुए पुलिस प्रशासन से सवाल किया कि अब किस का इंतजार कर रही है पुलिस? पुलिस आखिर दोषियों को कब गिरफ्तार करेगी?