Thursday, November 21, 2024

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

जालंधर वेस्ट हल्का विधायक शीतल अंगुराल के गनमैन की गोली लगने से हुई मौत , अभी मामला स्पस्ट नहीं

जालंधर वेस्ट हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल के गनमैन की गोली लगने से मौत हो गई , जिससे उसकी मौत हो गई । वीरवार को ही उसने ड्यूटी पर आना था । विधायक शीतल के साथ पवन ड्यूटी पर नहीं गया था । घटना के बाद विधायक ने पुलिस को बुलाया है । इसके अलावा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । विधायक का कहना है कि आज उसका ड्यूटी का पहला दिन था । वह जालंधर जिले के महितपुर का रहने वाला था। अंगुराल का कहना है कि आज सुबह मंदिर जाने के लिए गनमैन को फोन किया था । बताया जा रहा है कि गनमैन का परिवार में विवाद चल रहा था । वह घरेलू कलह से लंबे समय से परेशान था । इसके चलते ही उसने यह खौफनाक कदम उठाया होगा । गौरतलब है कि विधायक अंगुराल पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं । विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही वह भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे । मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी , क्योंकि गोली छाती पर और बाजू में लगी है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि यह आत्महत्या नहीं है या तो गलती से गोली चली या किन्हीं कारणों से चल गई। पुलिस अधिकारी हरपाल सिंह व वेस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल भी मौके पर पहुंचे । मौके पर पहुंचे विधायक शीतल अंगुराल को पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि कही कोई दबाब तो नहीं था तो अंगुराल ने कहा कि वो पिछले दिनों से छुट्टी पर था और आज ही ड्यूटी पर आया था। उन्होंने कहा कि अभी जाँच चल रही हैं ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles