Sunday, December 22, 2024

जवानी नशे की लत में, नशा नहीं मिला तो करने लगी जिस्म फिरोशी का धंधा

जालंधर–  थाना 2 की पुलिस ने मुकदमा नंबर 141 में वांछित महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान सोनिया उर्फ निक्की गुरचरण सिंह वासी बस्ती मिट्ठू हाल वासी ग्रीन एवेन्यू घास मंडी के तौर पर बताई जा रही है। थाना प्रभारी सेवा सिंह ने बताया कि आरोपी महिला निक्की अपनी भतीजी की अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करती थी और उससे जबरदस्ती जिस्म फिरोशी का धंधा करवाती थी। जिसकी शिकायत पीड़ित लड़की का दादा रजिन्दर कुमार ने पुलिस को दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने निक्की के ऊपर साल 2020 में 376, 384, 328, 506, 67बी आईटी एक्ट तथा पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। जिसमें वह फरार चल रही थी। पूछताछ के दौरान निक्की ने बताया कि वह नशा करने की आदी है। जिसकी पूर्ती के लिए वह जिस्मफरोशी का धंधा करती और करवाती थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles