Saturday, December 21, 2024

जिला शिक्षा अधिकारी ने नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण के बताए उद्देश्य

जिला शिक्षा अधिकारी ने नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण के बताए उद्देश्

गुरदासपुर : – (संदीप सन्नी)-

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस साल होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे (नैस) की तैयारी को लेकर अध्यापकों के ट्रेनिग सेमिनार लगाए गए थे। इसी के तहत जिला गुरदासपुर के अधिकारियों द्वारा भी लगातार स्कूलों का दौरा करके अध्यापकों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी व तनदेही से निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री मदन लाल शर्मा ने बुधवार को ब्लाक फतेहगढ़ चूड़ियां व ध्यानपुर के विभिन्न स्कूलों का दौरा करके अध्यापकों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे के उद्देश्य से अवगत करवाया। डीईओ मदन लाल शर्मा ने बताया कि विभागीय हिदायतों के अनुसार जिले के समूह प्राइमरी अध्यापकों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी दो दिवसीय ट्रेनिग लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे के दौरान देश भर में पहले स्थान की प्राप्ति के लिए अध्यापकों को सर्वे के लिए होने वाले टेस्ट के बारे में विस्तार में जानकारी देनी बेहद जरूरी है। उन्होंने सरकारी प्राइमरी स्कूल काला अफगानामंजियावालीब्लाक शिक्षा दफ्तर फतेहगढ़ चूड़ियांसरकारी प्राइमरी स्कूल कादियां राजपूतांदबुर्जीअलीवालबुल्लोवालतलवंडी लाल सिंह का दौरा करके अध्यापकों व बच्चों को नैस को लेकर प्रेरित किया। इस मौके पर पंकज कुमारगगनदीप सिंहलखविदर सिंह सेखोंइंद्रजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles