Sunday, December 22, 2024

जिला सोलन में पट्टा-बरोटीवाला सड़क पर एक एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई व ट्रक की ब्रेक फ़ैल होने से 17 गाड़ियों का हुआ नुक्सान

वीना पाठक , सोलन:  जिला सोलन में पट्टा-बरोटीवाला सड़क पर एक एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई है। बस जोहड़जी साहिब से नालागढ़ जा रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से बस खाई में जा गिरी। बस सवारियों से भरी हुई थी व कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

जिला सोलन में हादसों का शनिवार देखने को मिला। जहां एक और जिला सोलन के नालागढ क्षेत्र मे सरकारी बस खाई में लुडक गई वहीं दूसरी और सेब से लदे ट्क ने कंडाघाट के बीच बाजार में करीब 17 गाडियों को जबरदस्त टक्कर मार दी।

ट्रक नम्बर 07 सीबी 5723 है जो शिमला से सेब लेकर चंडीगढ की और जा रहा था । प्राथमिक जानकारी के अनुसार ट्क की ब्रेक फेल हुई जिस वजह से आगे चल रही गाडियां ट्क की चपेट में आ गई। और एक के बाद एक दूसरे से टकरा गई।

टक्कर के कारण गाडियों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं सडक के दोनो और लम्बा जाम लग गया । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । गनीमत यह रही कि इन हादसो में किसी तरह की जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि कई लोगो को चोटे आई है।

एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुज्जर ने पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना में 31 घायल हुए है और प्रशासन मौके पर हैं घायलों को निकाला जा रहा है फिलहाल 4 लोगो को ज्यादा चोटे आई है बाकी 27 लोगो को मामूली चोटें आई है। फिलहाल घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नालागढ़ अस्पताल भेजा जा रहा है और रेस्क्यू ऑपरेशन चला हुआ है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles