Post Views: 276
जिला ऊना से इस बार किसी महिला को चुनाव में उतारेगी भाजपा ?
–सुषमा शर्मा के बाद भाजपा ने किसी भी महिलाओं को नहीं दिया टिकट
–मातृशक्ति की योग्यता पर भरोसा क्यों नहीं जता पा रही भाजपा
मैहतपुर ( ऊना) एसडी शर्मा। घर परिवार चलाने से लेकर समाज तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने में अपनी प्रमुख भूमिका अदा करने वाली मातृशक्ति को क्या इस बार ऊना जिला के किसी चुनाव हल्के से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय कर पाएगी भाजपा ? यह सवाल अब लोगों की ओर से पूछा जा रहा है। जैसे-जैसे हिमाचल प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही सियासी हलकों में इस बात की चर्चाएं शुरू हो रही है कि ऊना जिला की पांच विधानसभा सीटों में से क्या इस बार भाजपा किसी चुनाव हल्के से सशक्त महिला को टिकट देकर अपना प्रत्याशी घोषित करेगी ? बड़ा सवाल यह है कि आखिर महिला सशक्तिकरण के दावे करने वाली पार्टी में एक भी महिला प्रत्याशी को टिकट क्यों नहीं दिया जा रहा। लोगों का कहना है कि क्या पार्टी को महिलाओं की योग्यता पर विश्वास नहीं है, अथवा वह राजनीतिक तौर पर ऊना जिला से किसी महिला को आगे लाना ही नहीं चाहती। इस बात की चर्चा इसलिए भी तेज हो गई हैं, क्योंकि हाल फिलहाल में ही एक आदिवासी महिला को देश की राष्ट्रपति बनाकर महिलाओं के सम्मान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है। इसीलिए अब यह प्रश्न अमूमन महिलाओं के मन में उठ रहा है कि क्या इस बार के विधानसभा चुनावों में ऊना जिला से किसी महिला को उम्मीदवार बनाया जा सकता है? पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के सत्ता काल के दौरान चिंतपूर्णी से महज एक बार पार्टी ने महिला प्रत्याशी ( सुषमा शर्मा ) को अवश्य अवसर प्रदान किया था, लेकिन उसके बाद अभी तक महिलाओं की इस मामले में भागीदारी को लेकर संगठन ने महिलाओं से अन्याय ही किया है। सटीक शब्दों में कहें तो जब जब भी महिलाओं को अवसर देने की बारी आई तो पुरुष प्रधान सत्ता इन महिलाओं पर हावी रही है। ऊना जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के वर्तमान सियासी परिदृश्य पर नजर डालें, तो देखने में आ रहा है कि हरोली विधानसभा क्षेत्र से एक सशक्त महिला शकुंतला कंवर लगभग आधा दर्जन टिकटार्थियों के बीच अपनी पुरजोर दावेदारी पेश करती दिखाई दे रही हैं। 1993 से पार्टी की सक्रिय सदस्य होने के साथ-साथ संगठन के अनेक दायित्वों पर रहते हुए पार्टी की मजबूती में अपना योगदान देती आ रही हैं। 1996 से 98 तथा 98 से 2000 तक महिला मोर्चा जिला ऊना की अध्यक्ष रहीं। भाजपा राज्य कार्यकारिणी की सदस्य रहने के अलावा जिला स्तर पर तथा प्रदेश स्तर पर अनेक दायित्वों का निर्वाहन किया है। संघ की पृष्ठभूमि से आने वाली शकुंतला कंवर वर्तमान में विद्या भारती जिला ऊना की ग्रामीण शिक्षा प्रमुख का दायित्व निभा रही है। उनका कहना है कि पार्टी अगर उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर प्रदान करती है तो वह इसे अपना सौभाग्य समझेगी और पार्टी को जीत का तोहफा अवश्य प्रदान करेंगी। उनका मानना है कि लोकतंत्र में टिकट की इच्छा रखना और मांग करना सब का मौलिक अधिकार है, लेकिन पार्टी जिसे भी चुनावी मैदान में उतारेगी उस प्रत्याशी की जीत के लिए सबको एकजुटता से कार्य करते हुए पार्टी को जीत दिलाने के लिए काम करना चाहिए, यही मजबूत लोकतंत्र का मूल मंत्र है।
Like this:
Like Loading...
Related