जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरदासपुर इकाई ने नवनियुक्त डीपीआरओ का किया स्वागत
गुरदासपुर (संदीप सन्नी):
पंजाब सरकार द्वारा अधिकारियों की स्थानांतरण प्रक्रिया के चलते बटाला के जिला जनसंपर्क अधिकारी हरजिंदर सिंह कलसी को गुरदासपुर का एडिशनल कार्यभार सौंपा गया है। इस दौरान जर्नलिस्ट एसोसिएशन पंजाब की गुरदासपुर इकाई के प्रधान बाल किशन कालिया के नेतृत्व में नवनियुक्त पदाधिकारी का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस मुलाकात के दौरान एसोसिएशन सदस्यों ने डीपीआरओ को फील्ड में आने वाले पत्रकारों की समस्या से भी अवगत कराया। बता दें कि इससे पहले भी हरजिंदर कलसी गुरदासपुर में जनसंपर्क अधिकारी के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। इस मौके पर गुरप्रताप सिंह, हरीश कक्कड़, कंवलजीत सिंह, शिवा नय्यर और दविंदर सिंह समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।