Sunday, December 22, 2024

जालंधर वेस्ट के विधायक श्री सुशील रिंकू जेपी नगर (सामने बीएसएनएल एक्सचेंज) में रोड का उद्धघाटन करने पहुंचे

फोटो — इलाका वासी विधायक श्री सुशील रिंकू का स्वागत करते हुए। 

फोटो — मेयर जगदीश राजा और कौन्सलर लाडा का स्वागत करते स्थानीय निवासी। 

जालंधर 17 अप्रैल ( शिव कुमार ) : जालंधर वेस्ट के विधायक श्री सुशील रिंकू जेपी नगर (सामने बीएसएनएल एक्सचेंज) में रोड का उद्धघाटन करने पहुंचे तो इलाका निवासियों ने विधायक सुशील रिंकू, मेयर जगदीश राजा और कौन्सलर लाडा का स्वागत किया। विधायक सुशील रिंकू ने कहा कि जालंधर स्मार्ट सिटी तहत बहुत जोर शोर से काम कर रहा हैं और बहुत जल्द शहर का नाम विकास कार्यों के लिए पहले स्थान पर काबिज होगा।

फोटो — मिठु बस्ती से लेकर मास्टर गुर्बन्ता सिंह मार्ग (नहर) तक का सड़क निर्माण का उद्धघाटन करते हुए वेस्ट के विधायक श्री शुशील रिंकू साथ में काम शुरू करवाते विधायक और साथ में खड़े पाड़ा और सेंटी 
इसके साथ ही मिठु बस्ती से लेकर मास्टर गुर्बन्ता सिंह मार्ग (नहर) तक का सड़क बनने का काम शुरू करवाया गया | जिसमे विधायक शुशील रिंकू , कौन्सलर पाड़ा और सेंटी ने खुद खड़े हो कर काम करवाया | विधायक ने कहा कि वेस्ट हलके में पड़ते सभी इलाकों के कौन्सलर और गण्यमान्य लोगों को साथ लेकर स्मार्ट सिटी के अधूरे काम को जल्द पूरा किया जायेगा |

वार्ड 32 , आबादपुर में सड़क कार्य का बच्चों से उद्धघाटन करवाते विधयक, कौन्सलर सुच्चा सिंह और इलाका वासी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles