Friday, March 24, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

के जे इंटरनेशनल स्टील फैक्ट्री की लापरवाही से गई एक वर्कर की जान दूसरा गंभीर रूप से घायल

जालंधर( गगन मलिक ) मकसूदां थाना के अंतर्गत पड़ते पठानकोट रोड़ स्थित पंजाबी बाग के निकट पड़ते एक ढलाई की फैक्ट्री ( के जे इंटरनेशनल स्टील ) में लापरवाही से फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की मौके पर ही मौत होगई और एक गंभीर रूप से घायल है जिसकी हालत बहुत नाजुक है जिसे चोरी चोरी पठानकोट चौंक के कपूर हॉस्पिटल पंहुचा दिया गया। ताकि यह साबित हो जाये की मौत इलाज के दरम्यान हुई है। मृतक की पहचान शोभा कुमार उम्र (22) गांव अटारी डाकखाना सलेमपुर मंडल पाली जिला पूर्णिया बिहार

और घायल करमचंद महतो वासी झारखण्ड के तोर पर हुई है। सूत्रों के मुताबिक पता चला की ढलाई के काम में क्रैन की जरुरत होती है जो भरी सामान को इधर से उधर करने के काम आती है वह पिछले कुछ दिन पहले क्रैन क्रैक हो चुकी थी। जिसके बारे में लेबर द्वारा फैक्ट्री के ठेकेदार संजय को बताया गया था। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और आज यह हादसा होगया। हाला की फैक्ट्री के मालिक और ठेकेदार इस बात को छुपा कर कुछ और ही बया कर रहे है। ताकि बात फैक्ट्री के ऊपर न आये। इसके बारे में जब थाना मक़्सूदा के अस एच औ   मंजीत  सिंह से बात की तो उन्होंने ने भी फैक्ट्री का पक्ष लेते हुए बात की और कहा की फैक्ट्री में काम के दौरान शोभा क्रैन के ऊपर था और अचानक पैर फिसल गया और निचे गिर गया जिस से शोभा जख्मी हो गया और हॉस्पिटल ले जाते वक़्त दम तोड़ दिया। और कहा मृतक की लाश सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमॉटम के लिए रखवा दिया गया है। मृतक के परिजन के आने के बाद उनके बयान के आधार पर अगली करवाई होगी। गुप्त जानकारी के मुताबिक यह भी पता चला है की लड़के के भाई को फैक्ट्री वालो ने 20 लाख रुपया देने का झांसा भी दिया है और कहा है की इस बात को यही ख़त्म करदे, अब इस बात में कितनी सचाई है और कितना झूठ यह तो भगवान् जाने या फिर फैक्ट्री के लोग, हलाकि बराबर ऐसे हादसे फैक्टरियों में होते रहते है। लेकिन पुलिस के कुछ भ्रष्ट अधिकारीयों से मिल के फैक्ट्री के लोग मजदूरों की मौत का सौदा कर लेते है,

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: