काम में भाजपा जीरो, प्रचार में हीरो : राणा
कहा : महंगाई, बेरोजगारी से जनता को परेशान ही किया, ढोंग की राजनीति ही खेल रही सरकार
विवेक अग्रवाल,
ऊना 21 अगस्त : प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि भाजपा की सरकारें ढोंग और जुगाड़ की राजनीति से देश को चला रही हैं। इन्हें अपने प्रचार से मतलब है और उसी में हीरो हैं जबकि जमीनी स्तर पर काम करवाने में जीरो साबित हुए हैं। जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि ओलिम्पिक खेलों में पदक खिलाड़ियों ने जीते और उसका श्रेय भी खुद ही लेती रही। उन्होंने कहा कि जनता के असली मुद्दों से सरकार भटक चुकी है। रसोई गैस सिलेंडर 400 वाला 1000 रूपए कर दिया और 25 रुपए पिछले कल ही बढ़ाया हैं, पेट्रोल प्रति लीटर 100 रूपए पार हो गया है। खाने-पीने की वस्तुएं के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है और रसोई का तेल 200 रूपए से ऊपर हो गया है। जनता को परेशान कर सरकार वाहवाही लूट रही है। उन्होंने कहा कि देश के मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है, जबकि देश की जनता त्रासदी से गुजर रही है और अराजकता का माहौल बनता जा रहा है। कोरोना महामारी में तो हरेक वर्ग परेशान व हताश हैं। देश का अन्नदाता किसान सड़कों के मुद्दों की सरकार सुनवाई नहीं कर पा रही है। महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों ने जनता का जीना हराम कर दिया है। निराशा भरे माहौल में भाजपा की सरकार प्रदेशों में जोड़-तोड़ की राजनीति करने में ही दिन गुजार रही है। उन्होंने कहा कि जनता अपने दुख हरने के लिए सरकारें चुनती है, ताकि वे राजधर्म का पालन करें, लेकिन वर्तमान सरकार तानाशाह बन गई है, जिसे देश की फ़िक्र नहीं है।