जालंधर(तेजेश कुमार दीपक): पठानकोट चौक स्थित कपूर हॉस्पिटल के पार्किंग से कल एक मोटर साइकिल चोरी हो गई..जिसका नंबर PB08CQ5582, ब्लैक हीरो पैशन प्रो है।
मोटर साइकिल मालिक ओंकार सिंह ने बताया की कल वह 2:30 बजे करीब अपने मोटर साइकिल से कपूर हॉस्पिटल चेकअप के लिए आया था। इलाज के बाद जब वह बहार आया तो देखा की उसकी मोटोर साइकिल है ही नहीं, जब इसके बारे में गार्ड से पूछा तो उसने बताया की मुझे नहीं पता चला, फिर ओंकार सिंह ने कपूर हॉस्पिटल के डॉक्टर से बात की तो डॉक्टर ने वहा की सी सी टी वी चेक करने को कहा, जब कैमरे चेक किये तो उसमे 3:15 बजे चोरी करने की तस्वीर कैद हो चुकी थी। एक व्यक्ति पहले कपूर गेट पर खड़ा था फिर वह काफी देर तक इधर उधर देख कर मोटर साइकिल पर बैठा और मोटर साइकिल स्टार्ट कर फरार हो गया, फिर डॉक्टर ने इसकी शिकायत थाना 8 की पुलिस को की। ए एस आई किशोर कुमार ने मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है, बता दे की इस एरिया में चोरी कोई पहली बार नहीं यहाँ पर पहले भी चोरी और स्नेचिंग जैसे वारदात होती आई है, लेकिन आज तक कोई पकड़ा नहीं गया……..