Friday, March 24, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

करतारपुर, लाबड़ा और मकसूदा के थाना प्रभारियों पर बड़ा आरोप, विधायक के कहने पर बिना जाँच किए कर रहे झूठे मुकदमे दर्ज 

करतारपुर, लाबड़ा और मकसूदा के थाना प्रभारियों पर बड़ा आरोप, विधायक के कहने पर बिना जाँच किए कर रहे झूठे मुकदमे दर्ज 
–जब घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं तो फिर कैसे हुई एफआईआर दर्ज- एच एस वालिया   

आम आदमी पार्टी के विधायक बलकार सिंह के दबाव में हुई अकाली नेता और कांग्रेसी पार्षद पर झूठा मामला दर्ज, शनिवार को एसएसपी देहाती को मिलकर झूठा पर्चा रद्द करने की करेंगे मांग, झूठा प्रचा रद्द नहीं हुआ तो विधायक का घर और एसएसपी दफ्तर का होगा घेराव:- एचएस वालिया

जालंधर, व्यूरो: कुछ दिन पहले थाना मकसूदा में कांग्रेसी पार्षद निर्मल सिंह निम्मा अकाली नेता एचएस एचएस वालिया के खिलाफ हुए मामला दर्ज को लेकर अपने साथियों के साथ प्रेस वार्ता की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एचएस वालिया ने अपने ऊपर हुए मुकदमे गलत ठहराते हुए कहां कि थाना मसूदा के प्रभारी ने आम आदमी पार्टी के विधायक बलकार सिंह के की कहने पर उन पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया है। एचएस वालिया ने कहा जिस दिन मुकदमा दर्ज हुआ। वह समय उस घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे जिसकी सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग उनके पास है  जिसे वह  एसएसपी दफ्तर में देंगे।एचएस वालिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए करतारपुर, लाबड़ा और मकसूदा के प्रभारियों पर आरोप लगाए कि यह सभी विधायक बलकार सिंह के कहने पर चलते हैं। बिना जांच के लोगों पर विधायक के कहने पर झूठे मुकदमे दर्ज करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अगर पुलिस ही विधायक के कहने पर चलेगी तो जनता को इंसाफ कहां से मिलेगा। 

एचएस वालिया ने कहा जिस समय यह मुकदमा दर्ज हुआ उस समय वह पहले करतारपुर और बाद में पार्षद निर्मल सिंह निम्मा के दफ्तर से खाना खाकर पठानकोट के लिए चले गए थे। जिसकी सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग उनके पास है वह जल्द ही पुलिस को देंगे।
करतारपुर के आम आदमी पार्टी के विधायक और डीएसपी की केक कटाने की वीडियो भी बनी चर्चा का विषय
बीते दिन आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन विधायक बलकार सिंह के साथ मना रहे करतारपुर के डीएसपी सुरेंदर सिंह धोगडी की वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसमें डीएसपी नॉर्मल कपड़ों में विधायक के साथ केक कटवा रहे हैं और आम आदमी पार्टी के नारों में उनका साथ देते नजर आ रहे है। एचएस वालिया ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है की विधायक की पुलिस विधायक के कहने पर चलती है।वालिया ने कहा इस संबंध में एसएसपी को मांग पत्र देंगे और अगर पुलिस ने इस मामले कि सही ढंग से जांच नहीं की तो वह अपनी पार्टी के साथ मिलकर एसएसपी दफ्तर और डीसी दफ्तर का घेराव करेंगे जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: