Post Views: 52
केंद्रीय जेल बठिंडा में फोन की घंटिया करती है ट्रिंग ट्रिंग
हवालातियों से 3 मोबाईल फोन बरामद
बठिंडा, 19 सितंबर (कमल कटारिया)– पंजाब सरकार ने जेल की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए राज्य की कई उच्च सुरक्षा वाली जेलों में सीआईएसएफ़, आई.आर.बी फोर्स को तैनात किया है। पर हालात यह है कि सीआईएसएफ,आई.आर.बी, व जेल पुलिस होने के बावजूद जेल मंत्री व पुलिस प्रसाशन के जेल सुरक्षा को लेकर दावे खोखले नजर आ रहे है। ताजा मामला सेंट्रल जेल बठिंडा का है जहां जेल में चेकिंग के दौरान हवालाती गुरधिर सिंह,गुरदेव सिंह,मनप्रीत सिंह के कब्जे से 3 मोबाईल फोन बरामद हुए हैं जिसके बाद केंट पुलिस ने मलकीत सिंह सहायक सुप्रिडेंट केंद्रीय जेल बठिंडा द्वारा भेजे गए पत्र के बाद हवालातियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वहीं आए दिन कैदियों व हवालातियों के कब्जे से मिल रहे मोबाईल फोन व नशीले पदार्थों ने जेल अधिकारियों को कटघरे में खड़ा कर दिया है कि आखिर इतनी सुरक्षा होने के बावजूद जेल में नशा व फोन कैसे पहुंच रहें है।
Like this:
Like Loading...
Related