Post Views: 1,084
किसान सब्जी मंडी की सुविधा, पार्किंग स्थल नदारद
–मैहतपुर बाजार में नहीं मिली पार्किंग की सुविधा सड़क किनारे वाहन पार्क करने को मजबूर हैं लोग
–खतरे से खाली नहीं राहगीरों का सड़क पर चलना
–किसान सब्जी मंडी की सुविधा, पार्किंग स्थल नदारद
एसडी शर्मा
मैहतपुर (ऊना)। मैहतपुर बाजार में पार्किंग की सुविधा न होना एक बड़ी चुनौती बन है। यही कारण है कि लोग सड़क किनारे अपने वाहन पार्क करने को मजबूर हैं। मुख्य बाजार तथा रेलवे रोड पर खरीददारी को आने वाले लोगों के लिए वाहनों को सुरक्षित पार्क करने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। देखा गया कि मुख्य बाजार तथा रेलवे रोड पर लोग सड़क किनारे पर ही अपने वाहन पार्क करने को मजबूर हैं, जिससे कई बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। रविवार को भी धनतेरस तथा दीपावली पर्व के चलते यह समस्या आम दिनों से अधिक देखी गई। सड़क किनारे खड़े वाहनों की वजह राहगीरों का सड़क पर चलना भी खतरे से खाली नहीं है। हैरत की बात यह कि आज तक मुख्य बाजार तथा रेलवे रोड पर पार्किंग स्थल चिन्हित नहीं हो पाया है। लोगों का कहना है कि सोमवार तथा शुक्रवार को किसान सब्जी मंडी की भले ही सुविधा दी गई है, लेकिन नगर परिषद ने पार्किंग का कोई बंदोबस्त नहीं किया है। किसान सब्जी मंडी में तथा बाजार में अन्य दुकानों पर खरीदारी करने को आने वाली आसपास के क्षेत्रों के लोग पार्किंग की सुविधा ना होने से खा से परेशान रहते हैं। नया नंगल से परिवार सहित खरीदारी को मैहतपुर आए नरेश कुमार, कुलभूषण तथा संजीव कुमार ने कहा कि मैहतपुर नगर परिषद ने पार्किंग की सुविधा के लिए कोई भी स्थान चिन्हित नहीं किया है, जिससे मजबूरन सड़क किनारे पर ही उन्हें अपनी कारें लगानी पड़ती है, ऐसे में यातायात पुलिस उनके वाहनों के नंबरी चालान कर देती है। खासतौर पर चंडीगढ़, पंजाब से आने वाले लोगों को अपने वाहन पार्क करने की दिक्कत झेलनी पड़ती है। रविवार को दिन भर लोगों को आवाजाही की समस्या पेश आती रही। हालांकि यातायात पुलिस को सड़क किनारे खड़े वाहनों के नंबरी चालान काटते देखा गया, लेकिन वाहन चालकों की मानें तो जब पार्किंग स्थल ही चिन्हित नहीं है तो ऐसे में उन्हें कैसे पता होगा कि कहां वाहन पार्क करने हैं और नहीं।
ईओ वर्षा चौधरी ने कहा कि पार्किंग के लिए उचित स्थान की तलाश है। बाजार में स्थान की कमी के चलते पार्किंग व्यवस्था में दिक्कत पेश आ रही है।
Like this:
Like Loading...
Related