जालंधर, 9 अगस्त: पिछले दिनों जालंधर में लेडी जिम मैनेजर से आरोपी मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उसने असली नहीं बल्कि खिलौना पिस्टल दिखाकर वारदात को अंजाम दिया था। जांच में पता चला है कि वह आरोपी नशे का आदी है। पुलिस उससे अब लोगों से छीने मोबाइल खरीदने वाले विक्रेताओं का पता लगाकर लिस्ट तैयार कर रही है। मॉडल टाउन स्थित जिम के मैनेजर ने शिकायत दी थी कि 3 दिन पहले पैदल अपने घर जा रही थी। रात करीब 10.20 बजे वह पक्का बाग पहुंची तो पीछे से एक आरोपी पैदल ही आया और पिस्टल की नोक पर उसका IPHONE X-10 छीनकर ले गया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने सीआईए स्टाफ को जांच सौंप दी। आरोपी का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिवा कुमार पुत्र राज कुमार निवासी न्यू गोपाल नगर को गिरफ्तार कर लिया।