Thursday, December 4, 2025

मच्छी पालन विभाग ने लगाया तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप संपन्न

मच्छी पालन विभाग ने लगाया तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप संपन्न
–50 शिकयार्थियों ने लिया ट्रेनिंग कैंप का लाभ

जालंधर: मच्छी पालन विभाग की ओर से तीन दिवसीय कैंप पंजाब फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड के सहयोग से जालंधर के एक निजी होटल में लगाया गया इस कैंप में पंजाब के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कैंप के दौरान मछली पालन विभाग के अधिकारियों की ओर से मच्छी पालन के विषय में अलग-अलग विषय पर विचार विमर्श किया गया। कैंप में मौजूद जिला जालंधर से पहुंचे व्यापारियों और शिखारतियां नेत्मची पालन के विषय में जानकारी हासिल की। मच्छी पालन विभाग की ओर से जिला कपूरथला के कांजली में लगाए गए एक कारोबारी की ओर से मछली पालन का प्रोजेक्ट दिखाया गया जिसमें मछली पालन के लिए जरुरी जानकारियों के बारे में समझाया गया। कांजली में लगाएंगे प्रोजेक्ट के ओनर कर्नल बाजवा ने बताया कि मछली का व्यापार बहुत ही बढ़िया है उन्होंने गेहूं की खेती छोड़कर मछली का कारोबार करने का फैसला किया था जिसमें वह पूरी तरह सफल हुए हैं उन्होंने कैंप के दौरान पहुंचे शिकनार्थियों को मच्छी पालन के बारे में अलग-अलग विषय पर जानकारी दी कैंप के तीसरे दिन सहायक डायरेक्टर विक्रम सिंह ग्रेवाल ने बताया कि व्यापार की ओर से कारोबार शुरू करने वाले व्यापारी की हर तरह से मदद की जाती है इस मौके पर मच्छी पालन विभाग जालंधर के सहायक डायरेक्टर विक्रम मीत सिंह ग्रेवाल, सीनियर मच्छी पालन अफसर शुभबन्त कौर, मच्छी पालन अफसर अमरजोत सिंह ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और इस कारोबार को अपनाने की अपील की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles