Wednesday, March 29, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

मांगों को लेकर शिक्षकों ने घेरा डीईओ का कार्यालय

मांगों को लेकर शिक्षकों ने घेरा डीईओ का कार्यालय

गुरदासपुर – (कमल कुमार बंटी): सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब के आह्वान पर जिले के सैकड़ों अध्यापकों ने डीईओ दफ्तर के सामने एकत्र होकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर भड़ास निकाली। इसके बाद पंजाब सरकार के नाम पर मांग-पत्र भी अधिकारियों को सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए जिला कन्वीनर सुखराज सिंह काहलों, कुलदीप सिंह पूरेवाल, सोम सिंह, रविंदरजीत सिंह पन्नू, तरसेम लाल, दिलबाग सिंह, सरबजीत सिंह, परमिंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, अमनबीर गोराया ने कहा कि बदलाव का नारा लगाकर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपनी लोक व मुलाजिम विरोधी नीतियों से पिछली सभी सरकारों को भी मात दे दी है। पिछले शिक्षामंत्री और अब नए शिक्षा मंत्री के साथ मोर्चे की कई बैठकों का दौर चल चुका है, मगर अध्यापकों का कोई भी मसला हल नहीं हुआ, बल्कि अध्यापक विरोधी आए दिन नए फरमान जारी हो रहे हैं। इस सरकार ने अध्यापकों की तरक्कियां लेते समय एक और विभागीय टेस्ट थोपकर अपनी मानसिकता का सबूत दिया है।

नेताओं ने मांगों के बारे में विचार करते हुए कहा कि कच्चे अध्यापकों को पक्का किया जाए, सेंकेंडरी विभाग के तबादले की लिस्ट जारी हो, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल हो, कंप्यूटर अध्यापकों को शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाए, पे-कमिशन की त्रुटियां दूर हों, काटे हुए भत्ते लागू हों, शिक्षा बोर्ड की विद्यार्थियों की हो रही लूट बंद हो, छह वर्षों से ईटीटी से हेड टीचर उन्नतियां की जाए, अध्यापकों की बीएलओ दूसरे जिलों की तरह ड्यूटियां काटी जाए आदि माँगों को समाधान करवाए बिना मोर्चा चैन से नहीं बैठेगा। इस मौके पर दिलदार भंडाल, रजनी प्रकाश सिंह, तेजिंदर सिंह शाह, हीरा सिंह भट्टी, गुरप्रीत सिंह, अनिल कुमार, प्यारा सिंह, हरप्रीत सिंह कोहाड़, मनजिंदर सिंह, अमरबीर सिंह, कंस राज, परमजीत सिंह, बलविंदर राज, पुरुषोत्तम कुमार, सुखविंदर सिंह, सलविंदर कुमार, बलविंदर कौर, अमरजीत आदि हाजिर रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: