जालंधर: मकसूदां मंडी के निकट एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें ट्रक की टक्कर से एक्टिवा सवार युवती की मौत हो गई है। युवती की पहचान तजिंदर कौर निवासी लिधरा गांव के तौर पर बताई गई है। इस हादसे सेे इस रोड़ पर शोक का माहौल बन गया। इस घटना के बारे में युवती के परिवार वालों को सूचित किया गया। सूचना पाते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार युवती घर से जॉब के लिए जा रही थी तो यह हादसे का शिकार हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को काबू कर लिया है।