मार्बल की चपेट में आकर 3 मजदूरों की हुई मौत, दो घायल
ऊना, रोहित
ऊना में मार्बल की चपेट में आकर 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं। वहीं एक घायल को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को ऊना मुख्यालय में नव वर्ष पर एक बहुत बड़ा हादसा हो गया। शहर में निर्माणाधीन मिनी सचिवालय में बिल्डिंग में मार्बल लाया गया । जब मजदूर लोग ट्रक से मार्वल को अनलोड कर रहे थे। इसी दौरान एक साइड से मार्वल उतारने के बाद अचानक दूसरी तरफ काफी बोझ बढ़ गया। इसी दौरान इन पांच मजदूरों पर मार्बल की प्लेटें गिर गई किसी तरह एक मजदूर बाहर निकल गया बाकी चार मजदूर इसकी चपेट में आ गए। मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर स्थानीय लोग पहुंचे। पुलिस के जवानों में संघर्ष करके इन मजदूर लोगों को बाहर निकाला और इन्हें रीजनल अस्पताल पहुंचाया गया। हस्पताल पहुंचने पर दो मजदूरों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वही दो की स्थिति घायल बताई जा रही है । जबकि एक को पीजीआई रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एडीसी डॉ अमित शर्मा, डीएसपी कुलविंदर सिंह, एसडीएम निधि पटेल सहित काफी संख्या में अधिकारी मौके पर थे। सीएमओ डॉ रमन शर्मा ने बताया कि 4 मजदूर अस्पताल लाए गए जिसमें दो की मौत हो गई तथा एक को पीजीआई रेफर किया गया है
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने निर्माणाधीन ऊना मिनी सचिवालय में हुए हादसे के मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। सत्ती ने कहा कि ईश्वर हताहत हुए लोगों के परिवारों को यह दुख सहन करने का साहस एवं संबल दें। साथ ही उन्होंने घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।