जालंधर ( महेश रहेजा) 8 मई 2021:
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से करोना से बचाव संबंधी राधा स्वामी सत्संग ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी को पत्र लिखकर सहयोग करने की मांग की गईl
उनके पत्र में बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी को लिखा गया कि आप सभी सत्संग घर करोना मरीजों के लिए उपलब्ध करवा दें और सेवादार अटेंडेंट तैनात करने के लिए भी अपील की गईl इसके अलावा करोना प्रभावित लोगों के लिए दवाइयां और उनके रहने खाने-पीने के लिए भी सहायता मांगी गईl
आपकी जानकारी के लिए बताया जाता है कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास अमृतसर से 45 किलोमीटर दूर है और इस संस्था के सत्संग घर पंजाब के हर जिले में उपलब्ध है पंजाब के इलावा इनके बाकी राज्यों में भी सत्संग घर स्थित है, जोकि कोरोना काल में शुरू से ही लोगों की मदद करते आ रहे हैंl अभी सत्संग घर कोरोना की वजह से बंद है। कुछ सत्संग घरों में पंजाब सरकार की सहयोग से वैक्सीनेशन का प्रोग्राम चल रहा हैl