मुख्यमंत्री पंजाब ने 30 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थानों में किया छुट्टी का ऐलान,
Post Views: 187
ब्यूरो: पंजाब के मेगा स्पोर्टस इवेंट ‘खेडां वतन पंजाब दिआं’ के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया है कि 30 अगस्त दिन मंगलवार को जालंधर के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेगे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने भाषण में कहा कि सारे पंजाब से खेडां वतन पंजाब दीयां में आए सभी को अपनी केबिनेट की तरफ से मुबारकबाद देता हूं। सीएम मान ने कहा कि आज दिल इस लिए खुश है कि पंजाब को फिर से खेलता, नचदा और हंसता देख रहे हैं। और खुशी इस करके ज्यादा हो जाती है, क्योंकि काफी देर बाद देख रहे हैं। इससे पहले पंजाब को भूल गए थे, भूल गए थे कि हमारे बच्चों में कितना टेलेंट है। भूल गए थे कि अगर बच्चे को मौका मिले तो कितना आगे निकल सकते हैं और मैडल लाते हैं।
Like this:
Like Loading...
Related