Friday, March 24, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

मुख्यमंत्री पंजाब ने 30 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थानों में किया छुट्टी का ऐलान,

ब्यूरो: पंजाब के मेगा स्पोर्टस इवेंट ‘खेडां वतन पंजाब दिआं’ के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया है कि 30 अगस्त दिन मंगलवार को जालंधर के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेगे।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने भाषण में कहा कि सारे पंजाब से खेडां वतन पंजाब दीयां में आए सभी को अपनी केबिनेट की तरफ से मुबारकबाद देता हूं। सीएम मान ने कहा कि आज दिल इस लिए खुश है कि पंजाब को फिर से खेलता, नचदा और हंसता देख रहे हैं। और खुशी इस करके ज्यादा हो जाती है, क्योंकि काफी देर बाद देख रहे हैं। इससे पहले पंजाब को भूल गए थे, भूल गए थे कि हमारे बच्चों में कितना टेलेंट है। भूल गए थे कि अगर बच्चे को मौका मिले तो कितना आगे निकल सकते हैं और मैडल लाते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: