प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुखु के समक्ष चुनौती पेश करते हुये नादौन विधानसभा क्षेत्र से काँग्रेस के टिकट की दावेदारी कर चर्चा में आये युवा कांग्रेस के नेता अधिवक्ता आशीष ठाकुर से हमारे संवाददाता ने लंबी बात की। प्रस्तुत हैं उस वार्ता के मुख्य अंश;
- धानसभा चुनाव के लिये नादौन क्षेत्र से टिकट की दावेदारी के पीछे क्या कोई राजनैतिक उद्देश्य है?
जबाब: टिकट की दावेदारी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता कर सकता है। इसके पीछे कोई राजनैतिक उद्देश्य नहीं, बल्कि जनसेवा करने का जज़्बा है। हमारा काम जनसेवा करना है और वो हम करते रहेंगे। एनएसयूआई से लेकर युवा कॉंग्रेस तक विभिन्न पदों पर रहकर संगठन का लम्बे समय तक कार्य करने का अवसर मिला है। हमने समाज के हर वर्ग को पार्टी के साथ जोड़ने का कार्य पूरी लगन से किया है।
2. एनएसयूआई और युवा कॉंग्रेस में काम करने के अनुभव को किस प्रकार से आप युवाओं की समस्याओं को हल करने की दिशा में काम करेंगे।
जबाब: युवा हमारे देश, प्रदेश और समाज का भविष्य हैं। इनकी ऊर्जा का सही उपयोग राष्ट्र निर्माण में हो ऐसा हम सबको मिलकर प्रयत्न करना होगा। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना आज की सबसे बड़ी चुनौती है। इस विषय की गम्भीरता को समझना होगा। मेरा प्रयास रहेगा कि युवाओं के लिये पंचायत स्तर पर बड़े खेल मैदानों का निर्माण हो एवं विधानसभा क्षेत्र में जहां पर भी जमीन की उपलब्धता हो वहां पर छोटे छोटे स्टेडियम बनें ताकि युवाओं में खेल गतिविधियों को लेकर जागरूकता बढ़े। युवाओं के लिये रोजगारों के अवसरों को बढ़ाने के लिये भी प्रयासों की जरूरत है।
3. मौजूदा शिक्षा व्यवस्था एवं हिमाचल की शिक्षा प्रणाली पर आप क्या कहना चाहते हैं? क्योंकि आम आदमी पार्टी इसे चुनावी मुद्दा बनाकर उछाल रही है।
जबाब: मेरा व्यक्तिगत तौर पर ये मानना है कि निजी क्षेत्र और सरकारी क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था का एक समान मॉडल होना चाहिए। कोई भी सरकार हो इस विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। जिन पहलुओं पर अभी सरकारी क्षेत्र के स्कूल पिछड़ रहे उन ख़ामियों पर ध्यान देकर इनके स्तर को उन्नत करना होगा ताकि सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था एक समान हो सके। आम आदमी पार्टी किस विषय पर क्या कह रही इस पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी।
4. हर पार्टी मुफ्त की चुनावी घोषणाओं की झड़ी लगा रही, इस विषय पर आपके विचार क्या हैं?
जबाब: मुफ्त की योजनाएं भारत वर्ष के टैक्सपेयर्स के पैसों से पूरी की जाती हैं। हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि मुफ्त वाली किसी भी योजना का लाभ जरूरतमंद और गरीब को हो तब तो ठीक है। अन्यथा ऐसी योजनाएं देश की अर्थव्यवस्था को खोखला करने वाली ही साबित होंगी।
हां, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं हर व्यक्ति तक निशुल्क सुलभ हों, ऐसा हर सरकार को करना चाहिए।
5.प्रदेश की वर्तमान राजनीति पर आप क्या कहना चाहते हैं?
जबाब: पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत राजा वीरभद्र सिंह जी के साथ मेरा बचपन औऱ छात्र जीवन व्यतीत हुआ है। राजनीति को बड़े करीब से देखते हुये हम जवान हुये हैं। मेरे रोल मॉडल “राजा साहिब” ही हैं। राजनीति को सत्ता नहीं बल्कि सेवा का साधन मानते हुये आगे बढ़ने का मूलमंत्र उन्हीं से सीखा है। आज के हालात में प्रदेश की राजनीति भले ही इससे अलग हटकर अवसरवादिता की ओर बढ़ती दिख रही है। लेक़िन हम राजा साहिब के बताए मार्ग से अडिग नहीं होने वाले।
6. आपने नादौन क्षेत्र से कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुखु के सामने टिकट की चुनौती पेश की है, विपक्ष के लोग इसे पार्टी में गुटबाजी से जोड़कर प्रचार कर रहे, आप क्या कहेंगे।
जबाब: विपक्षी दल के लोग क्या कहते हैं, हमारी पार्टी और विचारधारा इससे इत्तेफाक नहीं रखते। मैं कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता हूँ। जैसा मैंने पहले ही कहा कि मेरी तो सारी परवरिश ही ‘होली लॉज’ की छत्रछाया में हुई और राजा साहिब के आशीर्वाद से संगठन में आगे बढ़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । टिकट के लिये आवेदन करना हर कार्यकर्ता का ‘नैचुरल राइट’ है। पार्टी जिस भी कार्यकर्ता को टिकट देगी सब मिलकर उसके साथ चट्टान की मजबूती के साथ एक होकर खड़े होंगे। कांग्रेस पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है।