नरेश कुमार धीमान नेअधीक्षक अभियंता का पदभार सम्भाला
अग्रवाल
ऊना- उपमंडल बंगाणा के गांव मुच्छाली के नरेश कुमार धीमान जल शक्ति विभाग के बने अधीक्षक अभियंता। इससे पूर्व नरेश कुमार धीमान जल शक्ति विभाग ऊना में अधिशासी अभियंता के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। अधीक्षक अभियंता बनने पर उन्होंने ऊना में ही पदभार संभाल लिया है। उनकी पद्दोन्नति क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इस पदोन्नति पर मंत्री वीरेंद्र कंवर , जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा,महामंत्री रमेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य सत्या देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य इंदु बाला, स्थानीय प्रधान विजय शर्मा, उपप्रधान अजय शर्मा, बीडीसी सदस्य सीमा कुमारी, सतीश धीमान , राम पाल, ओंकार चंद, ईश्वरदास, पूर्व अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार धीमान, बागवानी निदेशक अशोक धीमान, नरेंद्र धीमान, विजय धीमान, नानक चंद,नरेश शर्मा, वार्ड सदस्य मीना देवी, समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है।