Post Views: 125
नशे और देह व्यापार के खिलाफ आवाज उठाने वाले एसएचओ मेजर सिंह हो रहे साजिश का शिकार!
-नशों व देह व्यापार के खिलाफ लगातार बैठकें करके एसएचओ मेजर सिंह कर रहे हैं जनता को जागरूक
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया दें पुलिस विभाग का साथ: मेजर सिंह
बठिंडा,16 सितंबर(कमल कटारिया)-थाना कैनाल कॉलोनी, बठिंडा के एसएचओ मेजर सिंह द्वारा लगातार नशे में देह व्यापार के खिलाफ आम जनता को जागरूक किया जा रहा है तथा इसके सार्थक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। मेजर सिंह द्वारा लगातार बैठकें करके जहां नशों के खिलाफ आम जनता को एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील की जा रही है, वहीं क्राइम को रोकने के लिए जिला पुलिस प्रशासन को सहयोग देने का आह्वान भी किया जा रहा है। उनकी इस कारगुजारी के कारण नशा तस्करों और देह व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है, जिनके द्वारा अब थाना कैनाल कॉलोनी के इस जांबाज अधिकारी मेजर सिंह के खिलाफ साजिशें रचनी शुरू कर दी गई है। उनकी साजिशों में सोशल मीडिया ग्रुप के कुछ लोग भी भागीदार बनते नजर आ रहे हैं। करीब 2 दिन पहले मेजर सिंह द्वारा एक बैठक दौरान भावुकता में कुछ शब्द बोल दिए गए थे और समाज को क्राइम की दलदल में धकेलने तथा नौजवानों को नशे और देह व्यापारियों के जाल में फंसाने वाले लोगों द्वारा उनके इन शब्दों को ही मुद्दा बना दिया गया। हैरानी की बात तो यह है कि नशा तस्करों व देह व्यापारियों द्वारा एसएचओ की तरफ से बोले गए शब्दों को एक अहम मुद्दा बनाते हुए उनकी शिकायत भी सीनियर कप्तान पुलिस को कर दी गई। हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है, परंतु एक सोचने वाली बात यह है कि जहां एक तरफ चिट्टे और अन्य नशों के कारण नौजवानों की लगातार मौतें हो रही हैं, वहीं दूसरे राज्यों और शहरों से पढ़ने के लिए बठिंडा आने वाले प्रत्येक नौजवान को इन नशा तस्करों और देह व्यापारियों द्वारा अपने जाल में फंसा कर उनकी जिंदगी तबाह करने का सिलसिला जारी है, ऐसे में थाना कैनाल कालोनी के इस जांबाज़ अधिकारी द्वारा नशा तस्करों और देह व्यापारियों के खिलाफ आवाज उठाने के कारण लाइनोंपार इलाका नशा तस्करी और देह व्यापार के गोरखधंधे से मुक्त होता नजर आ रहा है और यही बात उक्त गोरखधंधा करने वालों तथा उनका सहयोग करने वालों को रास नहीं आ रही। एसएचओ मेजर सिंह ने कहा कि वह अपनी ड्यूटी तनदेही और ईमानदारी से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर उनके आईजी साहब सरदार जसकरण सिंह जी, एसएसपी साहब श्री अजय मलुजा जी तथा अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा जो भरोसा जताया गया है, उस भरोसे को वह खत्म नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि आम जनता द्वारा भी उन पर विश्वास जताया गया है कि वह नशा तस्करों और देह व्यापारियों के अलावा अन्य क्राइम करने वालों की कमर तोड़ कर लाइनोंपार इलाके को क्राइम मुक्त बना देंगे तथा वह जनता के विश्वास को टूटने नहीं देंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया ग्रुप के अलावा पत्रकार भाईचारा जो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है, की तरफ से नशों और देह व्यापारियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले प्रत्येक अधिकारियों का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे गंदे कार्य करने वालों का सहयोग दिया जाता रहा तो आगामी नौजवान पीढ़ी इस घिनौने दलदल में धंस जाएगी व देश का भविष्य तबाह हो जाएगा। हालांकि इस जांबाज अधिकारी मेजर सिंह द्वारा किए जा रहे कार्य को जनता का सहयोग और समर्थन तो मिल ही रहा है, वहीं जनता द्वारा एकजुटता दिखाते हुए उक्त अधिकारी के कंधे से कंधा मिलाकर समाज को क्राइम मुक्त करने में सहयोग दिया जा रहा है तथा भविष्य में अगर इसी तरह सहयोग रहा तो वह दिन दूर नहीं जब बठिंडा का लाइनोंपार इलाका साफ सुथरा व क्राइम मुक्त नजर आएगा और बर्बाद होते नौजवानों की जिंदगी सुनहरी हो जाएगी।