नशीले पदार्थों सहित ऑटो चालक गिरफ्तार
Post Views: 44
जालंधर(व्यूरो): थाना सदर की पुलिस ने नशीले पदार्थों सहित ऑटो चालक को काबू किया। ऑटो चालक की पहचान गगनदीप राम उर्फ गग्गू पुत्र ज्ञान चंद निवासी प्रतापपुरा के तौर पर बताई गई है। थाना प्रभारी अजैब सिंह ने बताया कि एएसआई हरजिंदर सिंह ने पुलिस टीम सहित कादियां वाली से अलीपुुर रोड चैकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान महिंद्रा ऑटो रंग काला पर सवार व्यक्ति आ रहा था। पुलिस टीम को देखकर वह एक दम भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसने एक मोमी लिफाफा सड़क पर फेंक दिया। तभी पुलिस टीम ने उसे काबू किया। उसने अपनी पहचान गगनदीप राम के तौर पर बताई। लिफाफे की तलाशी लेने पर हैरोइन बरामद हुई और दूसरे लिफाफे मे नशीली गोलियां बरामद हुई। 2.60 जीएम और 189 नशीलो गोलियां, ऑटो PBR-65 91 को भी जब्त कर लिया है।
Like this:
Like Loading...
Related