नूरपुर (भूषण शर्मा):
——————–
नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला के सौजन्य से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 1 अगस्त से 15 अगस्त तक किया जा रहा है। इसी आयोजन के तहत आज नूरपुर के वार्ड नं 9 चिकवाली में स्थाई निवासियों द्वारा आस-पास की सफाई की गई। नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला के स्वयंसेवि शिवालिका, संजना, आशीष, मधु, सोनिका ओर वार्ड नं 9 के युवा विनोद द्वारा सफाई करवाई गई और लोगों को जागरूक किया गया।