NOC होने के बावजूद निगम ने तोड़े लोगों के घर
-लोगों ने की निगम और सरकार के खिलाफ नारेबाजी
प्रथम न्यूज़ । जालंधर ( शिव कुमार ): वेस्ट हल्का बस्सी बाबा खेल के न्यू राजनगर में निगम की ओर से एक बार फिर भाजपा छोड़ आप में शामिल हुए आप नेता गुरजीत सिंह घुम्मन की कॉलोनी पर डिच मशीन चलाई गई जबकि इस कॉलोनी में प्लाट खरीदने वाले लोगों की ओर से निगम से नक्शे और NOC बनवाई गई है फिर भी निगम अधिकारियों की ओर से लोगों की ओर से बनाए गए घरों पर डिच मशीन का पंजा चलाया गया जिसके रोष में लोगों ने निगम के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तबसे निगम अधिकारी मनमर्जी कर लोगों में दहशत पैदा करके अपनी जेबे भर रहे हैं । इस मौके पर सिमरनजीत सिंह, इकबाल खान ,दिनेश कुमार, करण कुमार ,रितिक ,मनीष मल्होत्रा, ओम प्रकाश ,मंगतराम, भगवान दास ,कार्य देवी ,राहुल, कुमार रंजीत कुमार ,ओम प्रकाश ,रमेश कुमार ,घनश्याम पांडे ,मोहम्मद इब्रानी ,संजय कुमार, तरसेम, सोनू ,चंचल रानी, बलबीर सिंह, जतन कुमार, कमल किशोर ,संजीव कुमार शेट्टी, पवन कुमार, अश्विनी कुमार, सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हम सभी ने अपने-अपने प्लाट की जालंधर नगर निगम से NOC और नक्शा पास करवाएं हुए हैं लेकिन फिर भी नगर निगम अधिकारियों की ओर से हमारे बने हुए घर को तोड़ दिया गया जो कि ऐसा दूसरी बार हुआ है।
सभी प्लांट की NOC हो चुकी है- गुरजीत घुम्मन
नगर निगम की ओर से लोगों के मकान तोड़ने को लेकर क्लोनाइनर गुरजीत सिंह घुम्मन से बात की तो उन्होंने बताया कि कॉलोनी में सभी प्लांट बिक चुके हैं और सभी की रजिस्ट्री होने के बाद नगर निगम की ओर से NOC भी लेकर भी दी हुई है जिसके बाबजूद नगर निगम अधिकारियों ने गरीब लोगों के मकान तोड़ दिए जो कि बेहद शर्मनाक है ।
वेस्ट हल्का विधायक मोहिंदर भगत ने साधी चुप्पी
वही पत्रकार द्वारा जब वेस्ट हल्का विधायक मोहिंदर भगत को फ़ोन लगाया गया तो उन्होंने फ़ोन खुद उठाने के बजाये फ़ोन उनके पिए ने उठाया। जब इस संधंब में पिए को कहा और विधायक से बात करवाने के लिए कहा तो विधायक द्वारा इस मसले में बाद में बात करने के लिए कहा , लेकिन देर रात तक वेस्ट हल्का विधायक मोहिंदर भगत की और से कोई बयां नहीं आया । विधायक का इस तरह से चुप रहना स्थानीय लोगों के मन में शक है कि कही वो इसमें शामिल तो नहीं।
आम आदमी पार्टी की सरकार गरीब लोगों के हक़ में नहीं – स्थानीय लोग
नगर निगम और आम आदमी पार्टी सरकार की इस कार्यवाही को देखते हुए लोगों ने निगम और सरकार के खिलाफ रोष जताया। लोगों ने कहा कि यह सरकार वास्तव में आम गरीब लोगों के लिए नहीं है । लोगों ने कहा कि चुनाव के दौरान खुद मुख्यमंत्री इस इलाके में आये और लोगों के लिए कार्य करने का वादा किया लेकिन चुनाव जितने के बाद सरकार ने मुँह फेर लिया । अब मान सरकार और उनका नवनियुक्त विधायक गरीब जनता को तंग परेशान करके के लिए अपने निगम अधिकारीयों से डिच मशीन चलवा घरों को तुड़वा रहे है । लोगों ने कहा कि यह सरकार गरीबों पर अन्याय कर रही है। लोगों ने कहा कि हम चुप नहीं रहेंगे , सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे और रोष प्रदर्शन करेंगे ।