नूरपुर, 3 अगस्त(भूषण शर्मा)
————————–
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ. विजय विद्यार्थी ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि नूरपुर में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन देशराज कांगडा जिला उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसके मुख्यातिथि नारायण आज़ाद प्रदेशाध्यक्ष व कांशी राम प्रभारी रहे l सम्मेलन को संबोधित करते हुए बसपा नेताओं ने कहा कि पार्टी का पहला प्रमुख काम संगठन को मजबूती देना है और इसी कड़ी के अंतर्गत पूरे जिला की विधानसभा कमेटियों को पुनर्गठित किया जा रहा हैl
बसपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है और सभी को पूरा मान सम्मान देती हैl जिस तरह से बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने सभी महापुरुषों की मानवतावादी विचारधारा पर चलते हुए चार बार के बसपा शासन में गरीब मजदूर से लेकर आम सर्व समाज को बराबर हिस्सेदारी दी।बिल्कुल उसी यूपी पैट्रन पर हिमाचल में भी सभी का खयाल रखते हुए ओ. बी.सी. बहुल क्षेत्र में बसपा 2022 के आम चुनाव में पिछड़े वर्ग का विशेष खयाल रखेगी और ज्यादा से ज्यादा टिकटें देने का काम करेगी l नूरपुर विधानसभा का अध्यक्ष शाली राम और महासचिव शिव कुमार को सर्व सहमति बनाया गया l