नर्सिंग ऐसा क्षेत्र है जिसको विश्व में सभी जगह आदर दिया जाता है: बंडारु दत्तात्रेय
हरियाणा के राज्यपाल ने कैलाश इस्टीट्यूट द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
विश्व की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने जनमानस की सेवा को एक पेशे के रुप में दिलाई मान्यता
अग्रवाल
ऊना
हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज गांव चंडी कोटला स्थित कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद रतनलाल कटारिया, पूर्व विधायक ललिता शर्मा ,मेयर कुलभूषण गोयल, वरिष्ठ बीजेपी नेता श्याम लाल बंसल, परिषद चेयरमैन पप्पू लांबा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे । दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें संस्थान के सम्मान समारोह का हिस्सा बनने पर बहुत प्रसन्नता हो रही है। उनहोंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस, नर्सिंग कॉलेज के एमडी जसप्रीत सिंह हनी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वह सब एक ऐसी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिसका उद्देश्य मानव सेवा है ।उन्होंने कहा कि विश्व की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने इस जनमानस की सेवा को एक पेशे के रूप में मान्यता दिलाई थी। उन्होंने कहा कि वे आज इस सम्मान समारोह में उन्हें याद करते हुए नमन करते हैं और आप सभी से अपील करते हैं कि आप भी जनसेवा के भाव में संस्थान में शिक्षा ग्रहण करें ।उन्होंने कहा कि आज नर्सिंग ऐसा क्षेत्र है कि जिसको विश्व में सभी जगह आदर दिया जाता है ।उन्होंने कहा कि आप सभी भाग्यशाली है जो ऐसी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह संस्थान आपको दुनिया में समाज की बेहतरी के लिए काम करने के लिए तैयार कर रहा है। आप अपने संस्थान के ब्रांड एंबेसडर है। दत्तात्रेय ने कहा कि शिक्षा को नई टेक्नोलॉजी से जोड़कर विश्वस्तरीय बनाने का दौर है ।इसी उद्देश्य इस उद्देश्य से संस्थान द्वारा वैकुसर (कनाडा) के नेडा के संस्थान के साथ एम.ओ.यू साइन किया गया है! इससे बच्चों को नई तकनीक के साथ गुणवत्ता विश्वस्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि आप पैरामेडिकल स्टाफ में बल्कि मानवता की सेवा करने के इरादे से अच्छे इंसान बनने की है ।दूसरों के दुख दर्द को आप समझ सकते है। हमारे देश में गरीब लोगों कोहर तरह मदद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी पैरामेडिकल स्टाफ ने कोरोना काल में मानवता की सेवा कर दिखाया दिया कि मेडिकल सेवाओं से जुड़े आप सभी असल में एक योद्धा है । दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा बहुत ही कम समय में भारत का एक बड़ा शिक्षा का केंद्र बना है । परिणामस्वरुप अंतरराष्ट्रीय स्तर की उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से चार दर्जन विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थान स्थापित किए हैं। उन्हें खुशी है कि प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति रुप से लागू करने का बीड़ा उठाया गया ।इस अवसर पर राज्यपाल ने जीएनएम ,बीएसपी पोस्ट बेसिक की छात्रा निधी, ढ़ाली, भावना, काजला को समानित किया। इस अवसर पर अंबाला सांसद रतन काला काटरिया, महावीर कौशिक पुलिस उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह कालका की पूर्व विधायक ललिता शर्मा ,वरिंदर भाऊ, सीतिया ना मा, पैट्रिक डैग,यत्न आनंद ,फरेकोईस डयुटिल, कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस के चेयरमैन एसपी सिंह, श्याम लाल बंसल आदि अन्य गणमान्य उपस्थित थे।