— प्रदेश के इतिहास में सुनहरी पन्नों में लिखा जाएगा गुरदासपुर भाईयां स्थित श्री गुरु नाभा धाम का नाम-पूर्व विधायिका सीमा कुमार
तेजिंदर सांवल, परमानंद
प्रदेश के सबसे बड़े श्री गुरु नाभादास मंदिर में गुरु साहिबान के 448वें प्रकाशोत्सव गांव गुरदासपुर भाईयां में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व विधायिका सीमा कुमारी की अध्यक्षता में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम से पूर्व श्री गुरु नाभा दास जी की प्रतिमा के समक्ष आहुतियां डालकर हवन यज्ञ करवाया गया। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे भंडारा वितरित किया गया। उपस्थित संगत को संंबोधित करते हुए पूर्व विधायिका सीमा कुमारी ने कहा कि यह पजाब का सबसे बड़ा धाम बनने जा रहा है, जो भक्तों के लिए विशेष आस्था का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि करीब 1 एकड़ जमीन पर बने इस मंदिर में हो रहे पहले दिन के कार्यक्रम को इतिहास के सुनहरी पन्नों में लिखा जाएगा। उन्होंने आगेे कहा कि ने यह भी कहा कि उक्त स्थान पर हर साल मेले आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने गुरु नाभा दास के चरणों में नतमस्तक होकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । सुबह हवन यज्ञ के उपरांत सत्संग के बाद संगत में लंगर वितरित किए गए । इस मौके पर स्टेट वर्किंग कमेटी सदस्य श्री विनोद कुमार ,जिला प्रवक्ता गजेंद्र सिंह, दरबारी लाल, चंद्रशेखर ,सुरेंद्र कुमार ,राजेश कुमार ,नरेश कुमार ,लकी कोटली, कर्मवीर, चरणदास, मुख्त्यार सिंह ,तरसेम लाल ,गौरव सलारिया, रिंकू ख्याला, एवं सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
Like this:
Like Loading...
Related